कांग्रेस सरकार का फेल कार्ड एवम स्टीकर वितरण किया

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष, "नहीं सहेगा राजस्थान" देवली उनियारा के संयोजक राजकुमार मीणा के नेतृत्व में रविवार को देवली- उनियारा विधानसभा क्षेत्र के देवली देहात, नासिरदा, दूनी देहात मंडलों के 2 दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों जैसे- राजमहल, नया गांव, भगवानपुरा, संथली, धुवाला, डोलता मोड़, कोलीवाड़ा, सिरोही, सरोली मोड़, देवड़ावास, बथली कॉलोनी, विजयगढ़ आदि गांव में राजस्थान की कुशासन वाली कांग्रेस सरकार के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के " नहीं सहेगा राजस्थान" अभियान के तहत घर घर जाकर लोगो को कांग्रेस सरकार का फेल कार्ड एवम स्टीकर वितरण किया एवम जयपुर आंदोलन में जुड़ने हेतु निमंत्रण दिया।