पाटीदार समाज का साथ,सहयोग व समर्पण असली पूंजी : कृष्णा कटारा
डूंगरपुर/बांसवाड़ा। पाटीदार समाज के युवाओं ने नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री कृष्णा कटारा का मानगढ़ धाम पर स्वागत किया। कृष्णा कटारा का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। पाटीदार समाज के युवाओं ने रविवार को मानगढ़ धाम पर गोविंद गुरु धूणी पर दर्शन लाभ लिया। प्रदेश मंत्री कृष्णा कटारा ने कहा कि पार्टी के द्वारा दी गई

पाटीदार समाज का साथ,सहयोग व समर्पण असली पूंजी : कृष्णा कटारा
संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
- पाटीदार समाज के युवाओं ने किया भाजपा प्रदेश मंत्री कृष्णा कटारा का स्वागत
डूंगरपुर/बांसवाड़ा। पाटीदार समाज के युवाओं ने नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री कृष्णा कटारा का मानगढ़ धाम पर स्वागत किया। कृष्णा कटारा का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। पाटीदार समाज के युवाओं ने रविवार को मानगढ़ धाम पर गोविंद गुरु धूणी पर दर्शन लाभ लिया। प्रदेश मंत्री कृष्णा कटारा ने कहा कि पार्टी के द्वारा दी गई
जिम्मेदारी के माध्यम से सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास करूंगी। सब मेरे अपने हैं यह भाव सदैव मेरे ह्रदय में असीमित है। पाटीदार समाज ने देश को सदैव गौरवान्वित किया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने कई बार कार्यक्रमों में पाटीदार समाज का आभार जताया है। पाटीदार समाज का साथ,सहयोग व समर्पण असली पूंजी है। कवि सुनील पटेल सन्नाटा नेजपुर ने कहा की जहां समाज का हित हो वहां व्यक्तिगत हित को छोड़ देना चाहिए। जहां राष्ट्र का हित हो वहां समाज के हित को छोड़ देना चाहिए। यह भावना शिक्षा के माध्यम से जागृत होनी चाहिए। तभी हम जहां अपने को नैतिक और आत्मबल से शक्ति संपन्न बना सकते हैं, वहीं समाज व राष्ट्र का भी हित कर सकते हैं। विकास रणोली ने बताया की राष्ट्र ने हमें बहुत कुछ दिया है। हम सिर्फ उसका लाभ उठाकर अपने-अपने स्वार्थ को ही न साधें बल्कि कोशिश करें कि अपने कर्म से उसे मजबूत बनाने की कोशिश करें। आप की जिम्मेदारी सिर्फ अपने परिवार को बेहतर ढंग से जीवन यापन करवाने तक ही सीमित न हो बल्कि राष्ट्र के हित में आप क्या योगदान दे सकते हैं, इसके लिए भी गंभीरता से विचार करें तो अच्छा होगा। आज हम जहां पर भी हैं वहां से राष्ट्र की मदद कर सकते हैं। छोटेछोटे योगदान व काम से ही बड़े-बड़े कार्य सिद्ध होते हैं। यह हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। विद्यार्थियों में नैतिक शिक्षा का होना जरूरी है। नैतिक मूल्यों की शिक्षा स्कूल व घर दोनों में दी जानी चाहिए। तभी युवाओं में देश के प्रति कर्तव्य भावना का संचार होगा। इस मौके पर मनोज पाटीदार जेठाना, प्रवीण पाटीदार व आकाश समेत युवा मौजूद रहे।