उपखंड अधिकारी टोडारायसिंह रूबी अंसार जी के नाम एसडीएम के रिडर रामानंद चौधरी को मोर मे हटाया गया अतिक्रमण मुक्त चरागाह पर वापिस कब्जा करने के संदर्भ मे सौपा ज्ञापन

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
ग्राम पंचायत मोर मे समस्त चरागाह से अतिक्रमण हटाने को लेकर श्रवण गुर्जर की राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर में जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जिला कलेक्टर टोंक को अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश दिया था l जिस पर टोडारायसिंह प्रशासन व ग्राम पंचायत मोर प्रशासन व ग्रामीण के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया सरपंच/ सचिव की घोर लापरवाही के चलते अतिक्रमण हटाने का काम पुरा नही हुआ और जंहा पर अतिक्रमण हटाया गया था वहा पर फिर उन्ही अतिक्रमण धारीयो ने वापिस कब्जा कर फसल बोह दी है बाड़े बना लिए है कब्जा कर चरागाह भुमि को खरीदा बेचा जा रहा है l प्रशासन गांव के संग और जनसुनवाई मे भी ज्ञापन सोपकर चरागाह भुमि पर अतिक्रमण समस्याओ से अवगत कराने पर भी टोडारायसिंह प्रशासन कोई भी उचित कार्रवाई नही कर रहा है चरागाह भुमि में खसरा न. 2614 मे सरकारी कर्मचारी होते हुए भी पक्का मकान निर्माण कर लिया है और कई सरकारी ने भी चरागाह भुमि मे फसल बोह दी है हाईकोर्ट व सरकार प्रशासन के आदेश की जबरदस्त अवहेलना हो रही है लाखो की लागत से बना सरकारी एनिकट पर अवैध रूप से कब्जा कर रखे है अभी अभी करीबन 50 बीघा चरागाह अतिक्रमण मुक्त भुमि पर फसल बो दी है अवैध रूप से चरागाह भुमि पर कब्जा कर मोटी रेत बजरी का अवैध खनन कर अब तक लाखो की बजरी अवैध रूप से बैची जा चुकी है इसलिए सक्त से सक्त कार्यवाही किया जाने के लिए l आज अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बैरवा अन्तरराष्ट्रीय अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक ओबीसी बुद्धिस्ट महसभा भारत के नेतृत्व मे श्रवण गुर्जर, भगतसिंह, शंकर लाल सैनी सरपंच प्रतिनिधि मोर, कांशीराम धाकड वार्ड़ पंच मोर, घासीलाल चौधरी, नारायण भील, खुशीराम, एवं राजु ने उपखंड अधिकारी टोडारायसिंह रूबी अंसार जी के नाम एसडीएम के रिडर रामानंद चौधरी को ज्ञापन सोपकर अतिक्रमण मुक्त और अतिक्रमण धारीयो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है l