राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

(दिलखुश टाटावत)
देवली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती और विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर बुधवार को जिले भर में उनके प्रिय भजन, राम धुन एवं विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ इनमें भाग लिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम गांधी पार्क में हुआ। इस दौरान जिला प्रमुख सरोज बंसल ने स्वच्छता के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, जिला वन मंडल अधिकारी मरिय शाहिन ए, सीईओ परशुराम धानका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल प्रकाश, उपखंड अधिकारी हुक्मीचंद रोहलानिया, एसीईओ ललित कुमार शर्मा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बैरवा, तहसीलदार रामधन गुर्जर, नगर परिषद आयुक्त ममता नागर, जनप्रतिनिधि हरिप्रसाद बैरवा, पूर्व पार्षद शब्बीर अहमद, एडीईओ चौथमल चौधरी, सीओ स्काउट गिरिराज सिंह एवं राजकीय महाविद्यालय टोंक के एनसीसी लेफ्टिनेंट अधिकारी मोहम्मद बाकिर हुसैन के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।
गांधी जी के प्रिय भजनों से वातावरण हुआ भाव-विभोर
महात्मा गांधी जी की प्रतिमा एवं तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। साथ ही, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कम्यूनिटी थियेटर के मोहित वैष्णव एवं युवा कलाकारों द्वारा ने गांधीजी के प्रिय भजनों का गायन किया।