महंगाई राहत शिविर में 187 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन, प्रशासन शहरों के संग अभियान 3338 पट्टे वितरित

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार नगरपालिका परिसर, देवली में महंगाई राहत शिविर (स्थाई कैम्प) का आयोजन दिनांक 24.04.2023 से निरन्तर किया जा रहा है। नगरपालिका देवली द्वारा महंगाई राहत शिविरों के अन्तर्गत अब तक 187.90 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन किये जा चुके है। नगरपालिका द्वारा संचालित महंगाई राहत शिविर में प्रतिदिन 200-300 रजिस्ट्रेशन किये जा रहे है। महंगाई राहत शिविरों में रजिस्ट्रेशन से वंचित परिवार अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाये, ताकि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही राहत के गारन्टी कार्ड प्राप्त हो सके। इसके साथ ही नगरपालिका देवली द्वारा प्रशासन शहरों के संग-2021 वार्डवाईज शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। नगरपालिका देवली द्वारा अब तक 3388 पट्टे विभिन्न योजनाओं में वितरण किये जा चुके है। इसी निरन्तरता में आज नगरपालिका देवली द्वारा 24 पट्टे विभिन्न योजनाओं यथा - स्टेट ग्रान्ट एक्ट, 69-क, स्थानीय निकाय की योजनाओं में वितरण किये गये। यदि कोई परिवार अभी भी पट्टा हेतु आवेदन प्रस्तुत नही कर पाया हो, तो शीघ्र आवेदन करें, ताकि अभियान अवधि समाप्ति से पूर्व अपने मकान/भूमि/भूखण्ड का पट्टा प्राप्त कर सके। इस दौरान श्री सौरभ जिन्दल उपाध्यक्ष, विनोद पुजारी सदस्य, सत्यनारायण सरसडी सदस्य, सुरेश कुमार मीणा अधिशाषी अधिकारी, लाभार्थी एवं नगरपालिका स्टाफ उपस्थित रहे।