12 वी बोर्ड के बाद 5वी बोर्ड परिणाम मे भी शिव पब्लिक ने जिले में दिया सर्वश्रेष्ठ परिणाम

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। शिव पब्लिक स्कूल सरोली मोड़ ने फिर लहराया जिले में परचम 5वीं बोर्ड घोषित परिणाम में आदित्य नागर अजय कुमार मीणा अमन जाट अमन मीणा अमित अंजली चौधरी आराध्या मीणा धीरज गुर्जर गुड़िया जाट गुंजन जिग्याल चौहान कनिका मानवी बराला मोहम्मद चिराग अंसारी प्रतिज्ञा मीणा ऋषभ कुमार रोहित कुमार मीणा वैष्णव रितिका मीणा रवि गुर्जर सुमन सोयल सुनील प्रजापत विजय चौधरी विक्रम गुर्जर यशवर्धन शर्मा योगेश माली युवराज जाट 26 छात्र -छात्रा जिले में सर्वाधिक ने A ग्रेड प्राप्त की है प्रधानाध्यापक भंवर लाल गुर्जर ने बताया कि परिणाम घोषित होते ही जिले में बेहतरीन परीणाम आने पर पूरे शिव पब्लिक परिवार में खुशी का माहोल छा गया A ग्रेड प्राप्तकर्ता छात्र-छात्राओ को मेडल, ट्रोफी, दूपट्टा देकर व मुंह मीठा कर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य वीरेंद्र नरूका ने बताया कि पिछले सत्र में भी 5वीं में A ग्रेड आने पर संस्था द्वारा 23 जनवरी 2023 को रेंजर साइकिल प्रदान की थी व विशाल विजय जुलूस में प्रतिभाओं व अभिभावकों को घोड़े रथ व कारों, बसों तथा विंटेज कारों में बिठाकर दूणजा माता तक विशाल विजय जुलूस निकालकर ट्रॉफी मेडल रेंजर साइकिल से सम्मानित किया गया था व 10वीं 12वीं की प्रतिभाओं को मोटरसाइकिल व स्कूटी लैपटॉप देकर सम्मानित किया था विद्यालय परिवार में छात्र-छात्राओ को सम्मानित कर मुंह मीठा कर आतिश-बाजी कर खुशी मनाई। प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी ने बताया कि हाल ही में घोषित 12वीं कला वर्ग में मयंक पुरी गोस्वामी 95 .40% अंक प्राप्त करने पर संस्था की तरफ से छात्र को मोटरसाइकिल बतौर उपहार प्रदान करने की घोषणा निदेशक महोदय द्वारा की गई है और आगामी विजय जुलूस में छात्र को मोटरसाइकिल प्रदान की जाएगी एवं समस्त A ग्रेड प्राप्त करता विद्यार्थियों को रेंजर साइकिल दी जाएगी 12वी में आशीष चौधरी 94.80% को भी संस्था के और से पारितोषिक प्रदान किया जाएगा सत्र 2023 24 के लिए प्रवेश प्रारंभ है प्रत्येक कक्षा में सीमित सीटें होने से पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश प्रक्रियाधीन है शिव पब्लिक स्कूल में प्रत्येक संकाय के साथ प्रत्येक कक्षा व विद्यार्थी पर ध्यान केंद्रित किया जाता है जिसकी वजह से हर वर्ष से प्राथमिक, उच्च प्राथमिक ,माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा का परिणाम जिले व बोर्ड में सर्वश्रेष्ठ रहता है।