राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन,122 प्रकरणों का निस्तारण किया

(दिलखुश टाटावत)
देवली। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार शनिवार को न्यायालय दूनी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। अध्यक्षता न्यायिक मजिस्ट्रेट, दूनी स्वाती भगवती द्वारा की गई। लोक अदालत बेंच के सदस्य के रूप में भगवान सिंह सौलंकी ने कार्य किया। बैंच में रेफर की गई पत्रावलियों में उपस्थित पक्षकारान को समझाईश कर राजीनामा हेतु प्रेरित किया। जिसके फलस्वरुप 428 प्रकरणों में से 122 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर 30,44,127/-रूपये के अवार्ड पारित किये गये।राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक कर्मचारीगण देवलाल मीना, लक्ष्मीनारायण शर्मा, पवन कुमार शर्मा, श्याम सुन्दर मीना, मनीष यादव, अभिषेक शर्मा, बाबू लाल बैरागी, शिवप्रसाद शर्मा सहित बैंको के प्रबंधक व सहायक अभियोजन अधिकारी विनोद लबानिया तथा अधिवक्तागण रमेश मीणा, अमित थलेटिया तथा पक्षकारान मौजूद रहे।