शंकर पूरी गोस्वामी बने चित्तौड़गढ़ बार संघ अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह राठौड़ को 74 मतों से हराया।
शंभूपुरा। चित्तौड़गढ़ बार संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और लाइब्रेरी प्रभारी पदों के लिए शुक्रवार सुबह 9 बजे मतदान शुरू किया गया जो कि दोपहर 3 बजे समाप्त हुआ कुल 96.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

शंकर पूरी गोस्वामी बने चित्तौड़गढ़ बार संघ अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह राठौड़ को 74 मतों से हराया।
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
शंभूपुरा। चित्तौड़गढ़ बार संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और लाइब्रेरी प्रभारी पदों के लिए शुक्रवार सुबह 9 बजे मतदान शुरू किया गया जो कि दोपहर 3 बजे समाप्त हुआ कुल 96.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
दोपहर 3.30 बजे से मतगणना शुरू की गई। मतगणना के समाप्त होने पर शंकर पूरी गोस्वामी ने 74 मतों से भूपेंद्र सिंह राठौड़ को हराकर बार संघ के अध्यक्ष पद पर विजय श्री प्राप्त की। इसी तरह खुमान सिंह चावड़ा ने उपाध्यक्ष, भगवती लाल मेनारिया ने सचिव और सुनील रजक ने लाइब्रेरी प्रभारी के पद पर जीत हासिल की। वहीं, मतगणना में 16 मत निरस्त कर दिए गए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि शांति पूर्वक वोटिंग हुई है। अलग-अलग पदों के लिए कुल 14 उम्मीदवार थे। जिसमें से सह सचिव पद के लिए लोकेश कुमार मीणा और कोषाध्यक्ष के लिए मोहम्मद रईस को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया। इसके अलावा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और लाइब्रेरी प्रभारी पद के लिए चुनाव करवाए गए। इस चुनाव में 12 कैंडिडेट मैदान में थे। 432 अधिवक्ताओं में से 417 अधिवक्ताओं ने वोट दिया। काउंटिंग पूरी होने तक अध्यक्ष पद पर शंकर पुरी गोस्वामी ने 74 मतों से जीत हासिल की इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए खुमान सिंह ने 174 मतों से, सचिव पद के लिए भगवती लाल मेनारिया ने 30 मतों से और लाइब्रेरी प्रभारी पद के लिए सुनील रजक ने 132 मतों से जीत हासिल की। यहां चुनाव में सबसे ज्यादा मतों से जितने वाले खुमान सिंह थे जबकि सबसे कम मतों से भगवती लाल मेनारिया की जीत हुई।
सुबह वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन दोपहर 12 बजे तक वोटिंग धीमी गति से हुई। लगभग दिन के 12 बजे बाद मतदान ने गति पकड़ी। दोपहर 3 बजे तक मतदान खत्म होने तक 434 मतदाताओं में 417 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं, गुरुवार को पोस्टल बैलेट के जरिए 26 जनों ने अपना मत दिया था। कुल 96.08 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान खत्म होने के आधे घंटे बाद मतगणना शुरू हुई।
जीत के बाद शंकर पुरी गोस्वामी का सभी वकीलों ने माला पहनकर स्वागत किया और उन्हें बधाइयां दी। इसके बाद शंकर पूरी ने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद वे वकीलों के हितों को लेकर आगे काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वकीलों के बैठने की समस्या, उनके लिए नए चैंबर बनाना, पीठासीन अधिकारियों की समस्या जैसी कई मूलभूत समस्याएं है जिनपर काम करने की जरूरत है, नए कोर्ट भी बनवाने का काम करेंगे।