चौथ का बरवाड़ा के गांव बांसडा में रास्ते में कीचड़ गंदगी से हुये हाल बेहाल

चौथ का बरवाड़ा के गांव बांसडा में रास्ते में कीचड़ गंदगी से हुये हाल बेहाल

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7 

ग्राम बांसड़ा, तहसील चौथ का बरवाड़ा, जिला सवाई माधोपुर क्षेत्र के गांव में बारिश के मौसम में इतनी गंदगी होती है की ग्राम वासियों को आना जाना दुश्वर हो जाता है और कहीं कहीं ग्राम वासी तो चोट ग्रस्त भी हो जाते है भाजपा सरकार के समय गांव में रोड बना गलियों में सीसी रोड बनी लेकिन कई कई विवाद के कारण छोड़ दिया गया जो आज तक इसका उद्धार नहीं हुआ तथा कीचड़ का अंबार लगा हुआ है इससे स्कूल के बच्चे को बड़ी परेशानी हो रही है उनके लिए आना जाना मुश्किल है छोटे-छोटे बच्चे हैं, अतः सरकार इस कदर शीघ्र ध्यान दें, वर्तमान सरकार के क्षेत्रीय विधायक खंडार विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर, क्षेत्रीय विधायक से निवेदन है कि इस बैरवा बस्ती का हाल जाने तथा सुधारने की पूरी कोशिश करें l