अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस तहत निकाली वन और वन्य जीव बचाओ रैली

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
पत्रकार सुनीता बैरवा जयपुर
रणथम्भौर, सवाई माधोपुर 27 जुलाई 2022 सेंचुरी नेचर फाउन्डेशन और मॉर्निंग स्टार के संयुक्त तत्वधान में चल रहे किड्स फॉर टाईगर दा सेंचुरी टाईगर कार्यक्रम के तहत बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, लाखनपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा रणथम्भौर परिक्षेत्र के ग्राम लाखनपुर में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के तहत वन और वन्य जीव बचाओ रैली निकाली गई किड्स फॉर टाईगर कार्यक्रम के काॅर्डिनेटर गोवर्धन मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर गली मोहल्लों में नारे लगाते हुए बाघ बचाओ रैली निकाली गई l जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और गांव के ग्रामीण लोगों ने भी सहयोग किया रैली गांव के चारों तरफ घूम कर वापस विद्यालय ग्राउंड पहुंची विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभु दयाल गुप्ता ने छात्र छात्राओं को वन और वन्य जीवो को बचाने के लिए प्रेरित किया और सभी छात्र छात्राओं को संस्था की ओर से पेन, कॉफी, सौफनर, रबर, पेंसिल,आदि वितरण किए गए साथ में गांव के ग्रामीण लोगों ने देलवार बाबा की बगीची में वृक्षारोपण किया गया l इस दौरान विद्यालय के स्टाफ नसरुद्दीन, मुरारी लाल मीणा, ओमप्रकाश, ललित किशोर, सोनिया सैनी, किड्स फॉर टाईगर के वॉलिंटियर कालूराम मीणा, हीरालाल, गणपत मीणा आदि ने सहयोग किया l