निष्पक्ष जांच की मांग, सरपंच संघ ने सौपा ज्ञापन

निष्पक्ष जांच की मांग, सरपंच संघ ने सौपा ज्ञापन

(दिलखुश टाटावत)
देवली। विधानसभा उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में हुए घटनाक्रम की ज्यूडिशल कमेटी बनाकर निष्पक्ष जांच करने सहित मांगों को लेकर सरपंच संघ देवली ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम देवली एसडीओ मनोज कुमार मीणा को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में बताया कि समरावता का घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन ने रात के अंधेरे में निहत्थे ग्रामीण व नरेश मीणा पर लाठीचार्ज किया। आंसू गैस के गोले छोड़े, जो की निंदनीय है। मतदान प्रक्रिया सूची के किसी की इच्छा के विरुद्ध मतदान नहीं कराया जा सकता है। आरोप लगाया कि वहां मौजूद एसडीएम ने ग्रामीणों को डरा धमकाकर जबरन मतदान कराया। जिससे गांव का माहौल खराब हुआ और लोकतंत्र को क्षति पहुंची। ज्ञापन में गिरफ्तार किए गए निर्दोष युवाओं को रिहा करने, ग्रामीणों के नुकसान की क्षतिपूर्ति करने, दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा नरेश मीणा को जल्द रिहा करने की मांग की गई। इसी प्रकार सरकार से उक्त प्रकरण में तीन सदस्य ज्यूडिशल कमेटी बनाकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाने की मांग की। इस दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष चौथमल मीणा, जिला अध्यक्ष जिला परिषद संघर्ष समिति जगदीश, सरपंच पूरणमल वर्मा, सुनील कुमार मीणा, पंचायत समिति सदस्य रामसिंह मीणा, शारदा देवी, विनोद मीणा, प्रेमलाल समेत मौजूद थे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार और देवली थाना प्रभारी राजकुमार नायक समेत पुलिस जाप्ता मौजूद था।