वीसी के जरिए देवली कोर्ट में किया नरेश मीणा को पेश

(दिलखुश टाटावत)
देवली। समरावता गांव में हुए बवाल को लेकर गिरफ्तार किए गए निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। उनियारा सर्किल पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से उसे शनिवार रात से टोंक कोतवाली में रखा है। वहीं रविवार की शाम को नरेश मीणा को अवकाश कालीन न्यायालय देवली में न्यायाधीश के सामने फिर से पेश किया गया। जिसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। देवली में रविवार की शाम को उनियारा डीएसपी रघुवीर सिंह भाटी, पचेवर थाना प्रभारी हीरालाल नरेश मीणा से जुड़े मामले की फाइल लेकर देवली पहुंचे जहां वीसी के जरिए पेश किया गया। बता दें कि इससे पहले 15 नवंबर को नरेश मीणा को वीसी के माध्यम से और 52 अन्य आरोपियों को प्रत्यक्ष रूप से निवाई कोर्ट में पेश किया था। जहां से सभी को जेल भेज दिया था। नरेश मीणा पर 4 मुकदमे लगाए गए। इन मुकदमों में पूछताछ के लिए पुलिस उसे शनिवार शाम को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर टोंक की कोतवाली ले गई थी। जहां उससे पुलिस पूछताछ कर रही थी।