महाराणा प्रताप जयंती पर भव्य शोभायात्रा 22 को

महाराणा प्रताप जयंती पर भव्य शोभायात्रा 22 को

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। मेवाड़ मुकुट, हिंदुआ सूरज, अजेय योद्धा, वीर महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर सर्व हिंदू समाज देवली द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन 22 मई सोमवार को प्रातः 9 बजे किया जाएगा। विहिप प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा व राजपूत सभा ईकाई देवली के महामंत्री रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि शोभा यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। शोभा यात्रा प्रात 9 बजे महाराणा प्रताप सर्किल से शुरू होकर एजेंसी एरिया से परशुराम सर्किल होते हुए एसबीआई चौराहे से छतरी चौराहे होते हुए जगदीश धाम से कीर मोहल्ला होते हुए अंबेडकर सर्किल से ममता सर्किल होते हुए सीआईएसफ गेट के सामने से एसडीएम आवास के सामने पहुंच कर सीधे पेट्रोल पंप सर्किल से आदर्श विद्या मंदिर में जाकर विसर्जित होगी। शोभायात्रा में महाराणा प्रताप के चित्र से सुसज्जित दो घोड़ी वाला रथ साथ चलेगा, वहीं बाइक एवं चौपहिया वाहनों पर हिंदू समाज के बंधु सफेद कुर्ते पजामे में महाराणा प्रताप के नाम का केसरिया दुपट्टा व केसरिया साफा बंधवाकर शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे। शहर को केसरिया झंडीयों से सजा दिया गया है। शोभायात्रा में किसी भी तरह के हथियार साथ लेकर चलने की प्रशासनिक इजाजत नहीं है। शहर में कई स्थानों पर पुष्प यात्रा एवं जलपान की व्यवस्थाओं में भी शहरवासी जुटे हुए हैं। शोभायात्रा में दुपहिया वाहनों पर महिलाएं भी शामिल हो सकती हैं। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जसवंत सिंह चौहान ने शहरवासियों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं तथा शहर में शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर महाराणा प्रताप के प्रति श्रद्धा दिखाएं।