विश्व हिंदू परिषद ने प्रदर्शन कर नूहुं घटना क्रम का विरोध जताया

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली/टोंक विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने हरियाणा के नूहूं में हुए घटनाक्रम का विरोध जताते हुए टोंक शहर के घंटाघर पर प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जसवंत सिंह चौहान जिला व सह मंत्री एडवोकेट राजेश मीणा के नेतृत्व में कार्यकर्ता व पदाधिकारी गीता मंदिर टोंक से विहिप का बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए घंटा घर पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने धार्मिक कट्टरता नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे, जेहादी कट्टरता नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे, धार्मिक यात्राओं के साथ न्याय हो, धार्मिक यात्राओं के सम्मान में- बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद मैदान में, के नारे लगाते हुए साथ चल रहे थे। इस दौरान पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर, अनिल चतुर्वेदी, रघुवीर सिंह, अमिनेश जैन, अनिल टिक्कीवाल, कपिल आजाद, विजय चौधरी, दूनी प्रखंड संयोजक धनराज हिंदू, कल्पित चौहान, विनोद गुर्जर, आशु विजय, लक्की साहू, अजय डोई, सचिन गुर्जर, अंकित सहित देवली से प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, प्रखंड मंत्री विशाल राव, कोषाध्यक्ष प्रहलाद सेन, उपाध्यक्ष महेंद्र गुर्जर, सह संयोजक तेजेंद्र पारीक, अशोक मंडल सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।