*अयोध्या से आए निमंत्रण, पत्रक पीले चावल( पूजित अक्षत कलश ) को मेवाड़ महामंडलेश्वर स्वामी श्री श्री १००८ श्री चेतन दास जी महाराज के सानिध्य में हर गांव गांव पहुंचा रहे बजरंगी*
रिपोर्टर शोभा लाल जाट
22 जनवरी अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आयोध्या से आए पीले चावल, चित्र और पत्रक को हर गांव गांव तक पहुंचा रहे है व *अयोध्या से मेवाड़ महामंडलेश्वर स्वामी श्री श्री 1008 श्री चेतन दास जी महाराज श्री सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना का निमंत्रण भी दिया गया*
विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री दिलीप कुमार बारेगामा ने बताया कि मेवाड़ महामंडलेश्वर स्वामी श्री श्री 1008 श्री चेतन दास जी महाराज के सानिध्य में हर गांव गांव तक निमंत्रण पहुंचाया जा रहा है आकोला व भोपालसगर मे 73 गांव तक सामग्री पहुंचा दी गई है व 22 जनवरी को अपने गांव व मंदिर पर भगवा ध्वज लगा कर दीपावली मनाने का आग्रह भी किया जा रहा है गांवो में राम भक्तो का उत्साह भी देखने को मिल रहा है इस अवसर पर मुंगाना धाम के अनुज दास जी महाराज, राष्ट्रीय स्वयं सेवक के अंबिका प्रसाद जायसवाल, संपत सुथार, रतन टांक बजरंग दल के नगर अध्यक्ष कमलेश वैष्णव बजरंग दल के मंत्री राम लाल अहीर, शोभालाल जाट सम्पत सुथार नमन बारेगामा व छात्रसंघ अध्यक्ष तरुण बारेगामा आदि!