नीमच कृषि मंडी प्रांगण में अफीम किसानों ने अति आवश्यक मीटिंग रख कर बनाई आगे की रणनीति
भारतीय अफीम संघर्ष समिति समिति राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश असंवैधानिक तरीके से थोपा गया सीपीएस नियम समाप्त करने व 1997-98 काटे सभी अफीम पट्टे बहाली के लिये
नीमच कृषि मंडी प्रांगण में अफीम किसानों ने अति आवश्यक मीटिंग रख कर बनाई आगे की रणनीति
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
भारतीय अफीम संघर्ष समिति समिति राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश असंवैधानिक तरीके से थोपा गया सीपीएस नियम समाप्त करने व 1997-98 काटे सभी अफीम पट्टे बहाली के लिये
*4 जनवरी गुरुवार को खेत में खड़ी अफीम अफीम फसल को लूनी चिरनी का आदेश मिल सके......* क्योंकि हमने कभी भी सीपीएस नहीं मांगा थोपा गया सीपीएस नियम असंवैधानिक रुप थोपा गया है उसको समाप्त किया जाए 1997-98 से काटे सभी अफीम पट्टे बहाली के लिए विशाल अफीम किसानों का सम्मेलन रखा गया है
2008 से लड़ाई लड़ रहे हैं सभी किसानों ने राजस्थान मध्य प्रदेश के नीमच कृषि प्रांगण में मीटिंग कर सभी जिलों में आने वाली सब तहसीलों में जिम्मेदारी देकर प्रचार- प्रसार की जिम्मेदारी किसानों को दी गई।
समिति संरक्षक मांगीलाल मेघवाल बिलोट राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह दास बैरागी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल टाइगर धाकड़ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरसिंह डांगी कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह सचिव भेरूलाल जटिया पर्वत सिंह प्रतापगढ़ अशोक धाकड़ रंगलाल सुथार देलवास प्रकाश कुमावत किशन लाल जणवा परसराम कुम्हार बड़वल निर्भय राम आंजना राधेश्याम गुर्जर ने आवान किया अधिक से अधिक किसान अफीम खेती को निजी कंपनियों के हाथों में जाने से बचाने के लिए तन मन धन लगाकर अफीम खेती को बचाने में किसान सहयोग कर 4 जनवरी 2024 को नीमच अति आवश्यक अपने परिवार से एक सदस्य को भेजें।