जब्त की गई मोटरसाइकिलें थाना प्रतापनगर उदयपुर मे चोरी की 20 मोटरसाइकिले बरामद की है, किसी की हो तो संबंधित थाने में सम्पर्क करे
अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर आस पास के शहरों भीलवाडा, चित्तौडगढ, राजसमन्द, नाथद्वारा तथा उदयपुर पर उक्त सभी मिलकर चोरी की गई मोटरसाईकिलें बेचते, उससे पहले पुलिस द्वारा पकड लिये गये। अभियुक्तगणों से पूछताछ जारी है तथा इनसे और भी अन्य वारदातों के खुलासे होने की सम्भावना है

जब्त की गई मोटरसाइकिलें थाना प्रतापनगर उदयपुर मे चोरी की 20 मोटरसाइकिले बरामद
की है, किसी की हो तो संबंधित थाने में सम्पर्क करे
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर आस पास के शहरों भीलवाडा, चित्तौडगढ, राजसमन्द, नाथद्वारा तथा उदयपुर पर उक्त सभी मिलकर चोरी की गई मोटरसाईकिलें बेचते, उससे पहले पुलिस द्वारा पकड लिये गये। अभियुक्तगणों से पूछताछ जारी है तथा इनसे और भी अन्य वारदातों के खुलासे होने की सम्भावना है