संत श्री अनुज दास महाराज को श्री सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना के उत्तराधिकारी घोषित, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी

संत श्री अनुज दास  महाराज को श्री सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना के उत्तराधिकारी  घोषित, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी
संत श्री अनुज दास  महाराज को श्री सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना के उत्तराधिकारी  घोषित, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

3 जुलाई 2023 सोमवार गुरु पूर्णिमा के पावन व पुण्य पर्व पर श्री सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना के उतराधिकारी की घोषणा हुई विगत डेढ़ वर्ष से सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना के श्री महन्त महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री चेतनदासजी महाराज के स्वास्थ्य मे वृद्धावस्था के कारण अत्यधिक उतार-चढ़ाव आये जिसके कारण आश्रम की प्रबन्धन व्यवस्था चरमरा गई थी। इसी अवस्म कारक इस स्थिति को देखकर मुंगाना व समीपवर्ती गावों के सभी लोगो ने एक जगह एकत्र होकर चिन्तन किया कि ऐसे मे हालातो को पुनः सुव्यवस्थित करने के लिये क्या किया जा सकता है तब सर्व सम्मति से संत श्री अनुजदास जी महाराज का नाम आया तो सभी प्रबुद्धजनो की अगुवाई मे महाराज श्री चेतन दास जी से निवेदन किया तथा सुझाव दिया कि संत श्री अनुज दास जी को आश्रम का तथा रामपालजी को मन्दिर की सेवा- पुजा का दायित्व सौंप दे वे इसे संचालित करने मे पूर्णता सक्षम है। महाराज श्री ने लोगो को वांछित निर्देश देते हुये. अपनी सहमति व्यक्त कर दी तथा गुरु पुर्णिमा के दिन ही शाम सवा चार बजे का शुभ महुर्त मे हजारो भक्तो की उपस्थिति में महाराज- श्री ने अपने दोनो शिष्यो (सन्त अनुजदास व - सन्त रामपाल) को चद्दर ओढ़ाकर कर अपना सारा दायित्व उन्हें सौंप दिया। सन्त अनुजदास- -जी ने हजारो लोगो व महाराज श्री की उपस्थिति मे वचन दिया की "में पूर्णतः मुंगाना आश्रम मे रहकर पूरी निष्ठा व सत्यता के साथ आश्रम की सारी जिम्मेदारियों का निवर्हन करूंगा" इस घटना के हजारो लोग हर्षोल्लास के माहौल के साक्षी बने। कई भक्तों की आंखो मे खुशी के आंसू छलक आये, मुंगाना के पुरे आश्रम में जय- जयकारो से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया। लोगो को उम्मीद है कि सांवलिया धाम आश्रम मे आई विरानी अब दूर होकर फिर से रोनक निखर आयेगी तथा भक्तो का जन सैलाब यहां फिर से उमड़ने लगेगा