बालिका विद्यालय में लैपटॉप व प्रिंटर में भेंट किया

रघुनाथपुरा के निकटवर्ती करजू श्रीमती अजब भाई नागौरी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय करजू विद्यालय में भामाशाह नागौरी परिवार की और से विधालय में लैपटॉप व प्रिंटर भेंट किया गया संस्था प्रधान की अध्यापिका प्रेम लता जोशी ने बताया गया है

बालिका विद्यालय में लैपटॉप व प्रिंटर में भेंट किया

बालिका विद्यालय में लैपटॉप व प्रिंटर में भेंट किया

संवाददाता रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा
5जुलाई

रघुनाथपुरा के निकटवर्ती करजू श्रीमती अजब भाई नागौरी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय करजू विद्यालय में भामाशाह नागौरी परिवार की और से विधालय में लैपटॉप व प्रिंटर भेंट किया गया संस्था प्रधान की अध्यापिका प्रेम लता जोशी ने बताया गया है

कि भामाशाह जीवन लाल नागौरी केबीएन ट्रस्ट बड़ौदा व करजू ने स्कूल में लैपटॉप व प्रिंटर भेंट किया लैपटॉप व प्रिंटर प्राप्त होने से स्कूल के सभी ऑनलाइन संबंधी कार्य करने तथा पेज स्क्रैन करने व प्रिंट निकालने की सुविधा का लाभ मिल सकेगा अध्यापकों ने कहा कि विद्यालय विकास के लिए गांव के भामाशाहों व ग्रामीणों का अच्छा सहयोग मिल रहा है इस अवसर पर मदनलाल नागौरी ,मनोज कुमार दक, मोतीलाल शर्मा,कमला मीणा, प्रताप सिंह मीणा  सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण मोजूद रहे यह जानकारी करजू गांव ओमप्रकाश जी जणवा ने दी