बड़ी सादड़ी एन एस यू आई छात्रों ने दिया कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन महाविद्यालय में प्रथम वर्ष संकाय में सीटें बढ़वाने की मांग

बड़ीसादड़ी नगर में मंगलवार को एनएसयूआई छात्रों द्वारा महाविद्यालय में प्रथम वर्ष सकाय मैं सीटे बढवाने के लिए कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।

बड़ी सादड़ी एन एस यू आई छात्रों ने दिया कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन महाविद्यालय में प्रथम वर्ष संकाय में सीटें बढ़वाने की मांग

बड़ी सादड़ी एन एस यू आई छात्रों ने दिया कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन महाविद्यालय में प्रथम वर्ष संकाय में सीटें बढ़वाने की मांग

रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा

4जुलाई

बड़ीसादड़ी नगर में मंगलवार को एनएसयूआई छात्रों द्वारा महाविद्यालय में प्रथम वर्ष सकाय मैं सीटे बढवाने के लिए कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।

आपको जानकारी दे दे की एनएसयूआई छात्र प्रिंस चौधरी द्वारा बताया गया कि बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र राजकीय महाविद्यालय बड़ीसादड़ी में कला प्रथम वर्ष में सीटें बहुत कम है। सीटें कम होने के कारण क्षेत्र के छात्रों को यहां प्रवेश नहीं मिल पाता है। जिस कारण क्षेत्र के विद्यार्थियों को दूरदराज महाविद्यालय में पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है। इसके अलावा बहुत से विद्यार्थियों का गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन नहीं होने के कारण प्राइवेट कॉलेजों में ज्यादा फीस देकर एडमिशन लेना पड़ता है। जिस कारण उन पर दोहरी मार पड़ती है। छात्राओं व उनके परिवार वालों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है। गरीब व मध्यम वर्ग की छात्रों के लिए निजी कॉलेजों की फीस भरना काफी मुश्किल हो जाता है। आपसे निवेदन है कि कला प्रथम वर्ग में सीटें बढ़ाकर गरीब व मध्यम वर्गीय आम छात्रों को राहत प्रदान की जाए।

ज्ञापन के समय यह रहे मौजूद

प्रिंस चौधरी ,अशोक कुमार, विक्रम ,सुनील, कन्हैया लाल गोविंद ,दिलीप सिंह, देवेंद्र चारण, लोकेश बैरागी ,अनिल जाट ,किशन लाल ,पूरणमल आदि छात्र मौजूद थे।

इस मामले में कार्यवाहक प्राचार्य आशीष मीणा द्वारा बताया गया कि छात्रों द्वारा महाविद्यालय में दिए गए ज्ञापन में सीटें बढ़ाने को लेकर आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर को अवगत करवा दिया जाएगा और साथ में महाविद्यालय में सीटों के अनुरूप मानव संसाधन एवं भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाने के बारे में भी अवगत करवा दिया जाएगा। जिससे महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां सुचारू रूप से चल सके।