दुर्ग मुख्य मार्ग पर पड़े कचरे के ढेर की समस्या को लेकर सुनीता देवी ने की मुलाकात कलेक्टर साहब से
दुर्ग मुख्य मार्ग पर पड़े कचरे के ढेर की समस्या को लेकर सुनीता देवी ने की मुलाकात कलेक्टर साहब से
दुर्ग मुख्य मार्ग और सांवरिया विश्रांति ग्रह जहां पर आने वाले वीआईपी और पर्यटक रुकते हैं उसके पास वाली खाली पड़ी जगह में पूरे जिले का कचरा ला कर डालते हैं सफाई कर्मी टेंपो भर भर के इतनी बास मारते हैं और उसमें इतनी पॉलिथीन पड़ी होती है जिनको यह बेचारी भूखी मरती गाय खाती है जबकि सरकार ने लगा रखा है पॉलिथीन पर बैन फिर भी न जाने कहां से आ रही है इतनी पॉलिथीन आदि कई बातों को लेकर आज सामाज सेविका सुनीता देवी ने की मुलाकात डीएम से
बाहर से आने वाले पर्यटक जब यह सब कुछ देखते होंगे तो वह क्या सोचते होंगे शक्ति और भक्ति की नगरी के बारे में