अखिल मेवाड़ प्रजापत समाज शनि महाराज मंदिर मंगरा जाशमा पर प्रजापत समाज की निर्माणाधीन सराय पर बैठक रखी गई

अखिल मेवाड़ प्रजापत समाज शनि महाराज मंदिर मंगरा जाशमा पर प्रजापत समाज की निर्माणाधीन सराय पर बैठक रखी गई
अखिल मेवाड़ प्रजापत समाज शनि महाराज मंदिर मंगरा जाशमा पर प्रजापत समाज की निर्माणाधीन सराय पर बैठक रखी गई

अखिल मेवाड़ प्रजापत समाज शनि महाराज मंदिर मंगरा जाशमा पर प्रजापत समाज की निर्माणाधीन सराय पर बैठक रखी गई जिसमें मात्रीकुण्डीया अध्यक्ष देवीलाल जी जीतावास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर जी द्वारा पुर्व में निर्माणाधीन सराय हेतु 4 लाख रुपए की घोषणा की स्वीकृति दी गई जिसमें सभी समाज के लोगों द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया गया एवं समाज के पंचों द्वारा निर्माणाधीन सराय की सहयोग राशि का आय व्यय प्रस्तुत किया 

 बैठक में मुख्य अतिथि कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर भुपालसागर प्रधान हेमेंद्र सिंह जी राणावत,स्थानीय जाशमा सरपंच देवीलाल जी लोहार, आकोला उपसरपंच भैरूलाल जी भानियाखेडी , मात्रीकुण्डीया प्रवक्ता प्रकाश चंद्र जी लापस्या, मात्रीकुण्डीया युवा अध्यक्ष प्रभुलाल जी खारखंदा,कानुन मंत्री राधेश्याम जी भटवाड़ा कलां, युवा खेल मंत्री कन्हैयालाल जी मुंगाणा, युवा कोषाध्यक्ष देवीलाल उदलपुरा, शनिमहाराज मंदिर अध्यक्ष शंकरलाल जी जाशमा, उपाध्यक्ष एवं मात्रीकुण्डीया प्रचार मंत्री जमनालाल जी सुनारिया खेड़ा, महामंत्री गोपाल जी जाशमा, सचिव एवं मात्रीकुण्डीया प्रवक्ता कालुराम जी बड़ी, निर्माण मंत्री भगवती प्रसाद कोटड़ी, प्रचार मंत्री लक्ष्मण जी लुणेरा, संगठन मंत्री सत्यनारायण जी उदलपुरा, मोतीलाल जी सुनारिया खेड़ा, मोहन जी कोटड़ी बोथमल जी जाशमा, जमनालाल जी पारी,छगन जी बड़ी, बालुराम जी बामनिया खुर्द,नाथुलाल जी पछमता, उदय राम जी, हिरा लाल जी कोटड़ी आदि समाज जन उपस्थित रहे यह जानकारी मीडिया प्रभारी देवीलाल उदलपुरा ने दी