डांगी पटेल युवा जागृति संस्थान का होली मिलन समारोह मनाया।

शंभूपुरा डांगी पटेल समाज के बैनर दांगी पटेल युवा जागृति संस्थान द्वारा समाज के सदन सतखंडा में होली मिलन समारोह मनाया गया और साथ ही मासिक बैठक भी आयोजित की गई।  संस्थान के जिला प्रवक्ता शोभालाल डांगी नया मायरा ने बताया कि इस एकाकी बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई, चित्तौड़गढ़ में समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन एवम द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन करने पर चर्चा की गई।

डांगी पटेल युवा जागृति संस्थान का होली मिलन समारोह मनाया।

डांगी पटेल युवा जागृति संस्थान का होली मिलन समारोह मनाया।

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

शंभूपुरा डांगी पटेल समाज के बैनर दांगी पटेल युवा जागृति संस्थान द्वारा समाज के सदन सतखंडा में होली मिलन समारोह मनाया गया और साथ ही मासिक बैठक भी आयोजित की गई।
 संस्थान के जिला प्रवक्ता शोभालाल डांगी नया मायरा ने बताया कि इस एकाकी बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई, चित्तौड़गढ़ में समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन एवम द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन करने पर चर्चा की गई।


 इस स्थान पर सरंक्षक रतन डांगी ठीकरिया, जिलाअध्यक्ष नटवर डांगी फलवा, देवरी सरपंच प्रतिनिधि मंगनीराम डांगी, उपराष्ट्रपति राजमल अमराना, महामंत्री शांतिलाल अमराना, संगठन मंत्री हीरालाल नया मायरा, कोषाध्यक्ष रामचंद्र ठिकरिया, तहसील प्रमुख भंवरलाल अमराणा, उक्त कमेटी राश्याम अमराणा आदि पदाधिकारी ओर सदस्य मौजूद थे।