धनेतकलां के समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर भगवान श्री चारभुजा नाथ  के साथ मनाया रंग तेरस का पर्व खेली जमकर होली

शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के निकटवर्ती गांव धनेत कलां मैं सैकड़ों माताओं बहनों  पुरुषों, बच्चों आदि ने मिलकर भगवान के साथ खेली होली पूरे गांव में निकाला भव्य जुलूस 

धनेतकलां के समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर भगवान श्री चारभुजा नाथ  के साथ मनाया रंग तेरस का पर्व खेली जमकर होली

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के निकटवर्ती गांव धनेत कलां मैं सैकड़ों माताओं बहनों  पुरुषों, बच्चों आदि ने मिलकर भगवान के साथ खेली होली पूरे गांव में निकाला भव्य जुलूस 

मिली जानकारी अनुसार धनेतकलां समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर रंग तेरस के महान पर्व पर भगवान श्री चारभुजा नाथ के साथ खेली होली निकाला भव्य जुलूस इस दौरान सैकड़ों स्त्री-पुरुष जुलूस में हुए सम्मिलित पूरे गांव में गाजे-बाजे के डीजे के साथ भगवान के भजनों के साथ नाच गाकर भव्य जुलूस निकाला गया रंग गुलाल उड़ा कर तथा सभी ग्राम वासियों ने एक दूजे को बधाइयां व शुभकामनाएं देते हुए यह महान पर्व मनाया 

इस गांव से होकर गुजरने वाले आसपास के गांवों के राहगीरों ने जिसने भी यह भव्य जुलूस देखा सब ने इतना सुंदर नजारा देखकर सिर्फ एक ही शब्द उनके मुंह से निकला उन्होंने कहा कि वास्तव में गांव हो तो ऐसा जो एक त्यौहार भी मनाता है तो ऊपर वाले के साथ इतना रंम कर मनाता है तथा राहगीर भी इस जुलूस के दौरान जो प्रसाद वितरण किया जा रहा था सब ने प्रसाद लिया तथा सभी ने श्री चारभुजा नाथ के जयकारे लगाए और इस प्रकार यह भव्य रंगों का त्योहार मनाया गया