सूने मकान में चोरी करने के आरोपी गिरफ्तार: गुजरात के गोधरा से किया गिरफ्तार, एक आरोपी पर इंदौर में 11 मामले दर्ज

पुलिस ने कस्बे में एक सुने मकान से सोने चांदी के आभूषण और 50 हजार की नगदी चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को गुजरात के गोधरा से गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक आरोपी के खिलाफ इंदौर में अलग अलग 11 मामले दर्ज हैं।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि कपासन में 21 दिसंबर को वृंदा विहार वाटिका के पास रिटायर्ड टीचर आशा वच्छानी सिंधी के सुने मकान में शाम 7 बजे अज्ञात बदमाशों ने मकान का ताला तोड़ कर वहां से दो तोला सोने की चेन, पोने दो तोला सोने का हार सेट, चांदी के पायल आदि जेवर सहित 50 हजार की नगदी चुरा ले गए थे, जिसका आशा सिंधी चोरी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई सुभाष यादव के जिम्मे की गई। ओर चोरी के आरोपियों को धर पकड़ करने के लिए थानाधिकारी गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई सुभाष यादव मय जाब्ता एक टीम बनाई गई।
एमपी के इंदौर के थाना एमआईजी क्षेत्र के श्रीनगर कांकड़ निवासी जावेद (33)पुत्र अब्दुल गफ्फार पठान और एमपी के धार जिला अंतर्गत गांव डाबरी नौगांवा निवासी मनीष (32) उर्फ टोनी ऊर्फ मानिया पुत्र रमेशचंद्र बसोड़ को इस नामजद किया गया। में
एमपी के इंदौर के थाना एमआईजी क्षेत्र के श्रीनगर कांकड़ निवासी जावेद (33) पुत्र अब्दुल गफ्फार पठान और एमपी के धार जिला अंतर्गत गांव डाबरी नौगांवा निवासी मनीष (32) उर्फ टोनी ऊर्फ मानिया पुत्र रमेशचंद्र बसोड़ को इस में नामजद किया गया।
इन दोनों बदमाशों की लोकेशन गुजरात के गोधरा में होने की जानकारी मिली। जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार यहां से एएसआई सुभाष यादव के साथ कांस्टेबल लक्ष्मण,बलराज, रामपाल मय जाप्ता गोधरा पहुंचे तथा दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर आज रविवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनो को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा हैं। पुलिस इनसे चोरी का माला बरामदगी का प्रयास कर रही हैं।
बताया गया कि आरोपी जावेद के खिलाफ इंदौर में आर्म्स एक्ट जुए आदि के 11 मामले दर्ज है तथा एक चोरी का मामला गुजरात में दर्ज है। आरोपी मनीष के खिलाफ चोरी, जानलेवा हमला आदि के चार मामले दर्ज हैं।