सॅविधान को ही सभी कुछ समझकर पालन करें---ओजस्वी सॅविधान दिवस पर सॅविधान निर्माता को किया नमन, सॅविधान ही भारत की जान।
भारत में सॅविधान लागू हूऐ 73 वर्ष हो चुके। इससे पहले देश में लोग मानवाधिकार से वंचित होकर हर तरह से गुलामी जीने को मजबूर रहे।
सॅविधान को ही सभी कुछ समझकर पालन करें---ओजस्वी
सॅविधान दिवस पर सॅविधान निर्माता को किया नमन, सॅविधान ही भारत की जान।
चितौडगढ 26 नवम्बर
भारत में सॅविधान लागू हूऐ 73 वर्ष हो चुके। इससे पहले देश में लोग मानवाधिकार से वंचित होकर हर तरह से गुलामी जीने को मजबूर रहे।
भारतीय बहुजन साहित्य अकादमिक भारत के सॅरक्षक अध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी ने इस अवसर पर बताया कि सॅविधान दिवस पर आज राजस्थान के चितौडगढ में किला रोड स्थित सॅविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष कैलाश पॅवार, अम्बेडकर विचार मॅच के सॅरक्षक छगन लाल चावला, कॉर्डिनेटर देवेंद्र दयाल, राधेश्याम आमेरिया, गोपाल भील आकोदिया, राजेश कोदली, गॅगाराम मेघवाल, जानकी लाल टोलिया, माधव सिंह मीणा, रमेश चंद्र छपरीबॅद, अमृत लाल भाटीया, वर्दी चॅद मेघवाल, दुर्गेश खटीक, के के बिलवाल, आदि गणमान्य जन ने बाबासाहेब के सॅविधान में अपनी पुरी आस्था रखते हूऐ, सॅविधान दिवस पर तमाम विश्व को बधाई देते हूऐ अपने विचार रखे।
इस अवसर पर राज्य के अनेको स्थानो से भी गणमान्य जन, विभिन्न संस्थाओ के पदाधिकारियों शॅकर लाल मेघवाल बिलडी, बालु नायक भादसोड़ा, सामाजिक क्रांति के लीडर लक्ष्मी नारायण परमार, उदयपुर से दिनेश सालवी, धनेरिया से नवरतन, राजसमंद से तुलसी राम सालवी, इसी जिले से मदन लाल सालवी चितौडगढ सालवी पुष्पा, पार्वती सालवी, रमेश जाटव, तथा उदयपुर से एडवोकेट पी आर सालवी, चितौडगढ से सीता खटीक, एडवोकेट महेंद्र खींची, बडी सादडी से राम रतन सालवी, मोहन लाल सालवी, सुनिल सालवी, चितौडगढ जिले से एडवोकेट आनन्द बैरवा, सामाजिक पथ के सिपाही लक्ष्मण रेगर, कुडिंया राजसमंद से भेरू लाल सालवी आदि अनेको गणमान्य जन, महिला पदाधिकारीगन ने अपनी महत्वपूर्ण सॅदेश में बताया कि सॅविधान दिवस की सार्थकता तभी हे जब हम सॅविधान निर्माता बाबा साहेब को समझें,माने तथा उनके बताये मार्ग का जीवन में हर कदम पर अनुशरण करें।
समाचार
मदन सालवी ओजस्वी
स्वतंत्र लेखक
चितौडगढ राजस्थान
26-11-2022