स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल भूपालसागर में वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ - स्थानीय अंग्रेजी माध्यम के मॉडल स्कूल मालीखेड़ा में वार्षिकोत्सव

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल भूपालसागर में वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ -
स्थानीय अंग्रेजी माध्यम के मॉडल स्कूल मालीखेड़ा में वार्षिकोत्सव *'प्रवाह '* माननीय प्रधान महोदय हेमेन्द्र सिंह राणावत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप मन्त्र , सरस्वती वन्दना के साथ हुआ । प्रधानाचार्य लादू लाल जायसवाल ने बताया कि विद्यालय परिवार ने अतिथियों का स्वागत किया तथा वर्ष पर्यन्त की गतिविधियों का सामूहिक प्रदर्शन किया गया । जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाडियों , शैक्षिक सत्र 2021-2022 प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में भाग लेने वाले स्काउट्स को डिक्शनरि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । कक्षा 12 के विद्यार्थियों को आशीर्वाद एवं विदाई दी ।
कार्यक्रम में विविध विषयों पर एकल नृत्य , समूह नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किया गया । सभी उपस्थित अभिभावक सदस्यों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसीबीओ लक्ष्मण सिंह चूण्डावत ने कि तथा कार्यक्रम का संचालन पूरण मल खटीक और पूरण मल तेली व अ . ने किया ।