वकीलों ने किया सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ : एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर आंदोलन तीसरे दिन भी जारी , न्यायिक कार्यों का किया बहिष्कार

वकीलों ने किया सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ : एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर आंदोलन तीसरे दिन भी जारी , न्यायिक कार्यों का किया बहिष्कार
वकीलों ने किया सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ : एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर आंदोलन तीसरे दिन भी जारी , न्यायिक कार्यों का किया बहिष्कार

एडीजे कोर्ट को स्थायी करने की मांग को लेकर बुधवार को तीसरे दिन वकीलों ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया और कोर्ट के गेट पर धरना स्थल पर सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया । आंदोलन के कारण कोर्ट में तीसरे दिन भी सन्नाटा छाया रहा । बजट में यहां एडीजे कोर्ट को स्थायी नहीं करने से आक्रोश व्याप्त हैं । पिछले तीन साल से यहां एडीजे कोर्ट कैंप प्रतिमाह 6 दिन लगती हैं । गत दो साल से इस स्थायी करने की मांग की जा रही थी । ओर इस बजट में इसे स्थायी करने की सभी को आशा थी । लेकिन मांग पूरी नहीं हुई । जिसके चलते यहां वकील आंदोलरत हैं । बार एसोसिएशन की कस्बे में एडीजे कोर्ट को स्थायी करने की मांग को लेकर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार और धरना प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी रहा । जिस कारण कोर्ट में तीसरे दिन भी सन्नाटा छाया हुआ हैं । स्टांप वेंडर , टाइपिस्ट आदि भी आंदोलन में सम्मिलित हैं । कोर्ट के मुख्य गेट पर धरना स्थल पर बुधवार को सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया गया । पंडित व्यास ने विधि विधान से यज्ञ करवाया । वकीलों ने उसमें आहुतियां दी और पूर्णाहुति देकर सामूहिक रूप से आरती की । इस बीच अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की ओर पूर्वक बजट में यहां एडीजे कोर्ट खोलने की मांग की । वरिष्ठ सदस्य कृष्णचंद तुलछिया , बंसीलाल लड्ढा , बालेंद्र कोठारी , दुर्गाशंकर तिवारी , गोपाल दाधीच , बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष सुरेश सेन , मांगीलाल बेरवा , नारायणलाल जाट , पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण जाट , किशनलाल जाट , भैरवशंकर गौड़ पुरुषोत्तम योगी , ठाकुरप्रसाद व्यास , भावेश झंवर , हरीश तुलछिया , कन्हैयालाल वैष्णव , संजय कुमावत , सुरेश बाफना , रामदयाल दाधीच , रघु लोहार पवन जयसवाल , कन्हैयालाल माली , निर्मल मीणा , पवन शर्मा , विजय बारेगामा आदि मौजूद रहें । वहीं अपनी मांग को लेकर बार अध्यक्ष मोहनलाल गाडरी के साथ एक प्रतिनिधि मंडल जयपुर गया हुआ हैं । जहां उन्होंने विधायक अर्जुनलाल जीनगर से मुलाकात की । विधायक जीनगर ने विधान सभा में भी कपासन में एडीजे कोर्ट स्थायी करने का मुद्दा उठाया । इसके अलावा सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से भी प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और इस मांग को मुख्यमंत्री और कानून मंत्री तक रखने का प्रयास भी कर रहें हैं ।