कपासन में छात्रसंघ कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण : संत अनुदास बोले- विनम्रता से बना जा सकता है श्रेष्ठ , कॉलेज में लगेगी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति

कपासन में छात्रसंघ कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण : संत अनुदास बोले- विनम्रता से बना जा सकता है श्रेष्ठ , कॉलेज में लगेगी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति

कपासन में स्थानीय सुभाषचन्द्र बोस राजकीय कॉलेज में आयोजित समारोह में छात्रसंघ कार्यकारिणी को शपथग्रहण करवाई गई और छात्र संघ कार्यालय का शुभारंभ किया गया । कालेज में संत अनुजदास महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ । समारोह में छात्रसंघ अध्यक्ष तरूण बारेगामा , उपाध्यक्ष कृष्णा जाट , महासचिव शांतिदास वैष्णव , संयुक्त सचिव चंचल सरगरा को शपथ ग्रहण करवाई गई । समारोह के मुख्य अतिथि MLA अर्जुन लाल जीनगर ने कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई । इसके बाद छात्र संघ अध्यक्ष के कार्यलय का शुभारंभ कराकर , अध्यक्ष बारेगामा को पद ग्रहण करवाया । समारोह में संत अनुज दास महाराज ने कहा कि विद्या से विनम्रता आनी चाहिए , उस विनम्रता से ही श्रेष्ठ व्यक्ति बनाता हैं और श्रेष्ठ व्यक्तियों से देश महान ओर श्रेष्ठ बनता हैं । विधार्थियों को शिक्षा अर्जित करने में आने वाली कमियों को दूर करने के लिए छात्र संघ बनाया गया । छात्र संघ का कार्य विद्यार्थियों का सहयोग करने ओर उनकी समस्याओं को दूर करने का हैं । ताकि वह बिना बाधा शिक्षा अर्जित कर सकें । विधायक जीनगर ने कहा कि कॉलेज में नगर पालिका की ओर से 5 लाख रुपए की लागत से सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति स्थापित करवाई जाएगी । समारोह के मुख्य वक्ता एबीवीपी के जिला संयोजक महेंद्रसिंह सहित वक्ताओं ने एबीवीपी की कार्य प्रणाली और इतिहास की जानकारी दी । कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मंजुदेवी सोनी , युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी , पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट , राशमी प्रधान दिनेशचंद्र बुनकर , पंचायत समिति सदस्य दिनेश पाराशर ने विचार व्यक्त किए । प्रिंसिपल के.के. जैन ने कॉलेज में सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगवाने , खेल मैदान विकसित करवाने और कालेज की जमीन से अतिक्रमण हटवाने की मांग विधायक और अतिथियों से की । इस दौरान कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता और महिला प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरूस्कार वितरण किया गया । इस अवसर पर उपाध्यक्ष सैय्यद ऐजाज अली , भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश बारेगामा , भाजपा नगर महामंत्री अशोक शर्मा , युवा मोर्चा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहनलाल जाट , भारत विकास परिषद के बादशाह सिंह , विश्व हिंदू परिषद के तहसील अध्यक्ष दिलीप बारेगामा , एबीवीपी के कार्यकर्ता , कॉलेज स्टाफ और कॉलेज विधार्थी मौजूद रहे । संचालन एडवोकेट गोविंद पंवार ने किया । इस दौरान नेहपाल सिंह राणावत ने आभार ज्ञापित किया ।