बसपा के कार्यालय की बैठक संपन्न हुई।*
बहुजन समाज पार्टी जिला चित्तचौर के तत्वाधान में आज जिला बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई बैठक में मुख्य अतिथि एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल पूर्व प्रदेश सचिव एवं राधेश्याम मेघवाल पूर्व प्रदेश सचिव रहे
*बसपा के कार्यालय की बैठक संपन्न हुई।*
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़, 7 फरवरी।
बहुजन समाज पार्टी जिला चित्तचौर के तत्वाधान में आज जिला बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई बैठक में मुख्य अतिथि एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल पूर्व प्रदेश सचिव एवं राधेश्याम मेघवाल पूर्व प्रदेश सचिव रहे
एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी चित्तौड़गढ़ में आएं वाले समय में सभी विधानसभाओं में संगठन तैयार कर लाइक को मैदान में उतारेगी और पाल ने बताया कि पार्टी की पूर्व यूनेस्को रमेश कुमावत्री बद्री लाल मेघवाल रामकिशन लोहार को पार्टी में अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से उन्हें बर्खास्त किया गया है। रमेश कुमावत द्वारा बार-बार समाचार पत्रों में अपने पद का नशा करते हुए विज्ञापन छिपाया जा रहा है जो अनुशासन अनुशासन की श्रेणी में आता है बैठक में आज श्याम लाल जाट को जिला उपाध्यक्ष गंगाराम मेघवाल को जिला कोषाध्यक्ष एवं अयूब भिस्ती को जिला सचिव पद पर जिला बैठक में नियुक्त किया गयाचार्ज राधेश्याम मेघवाल जिला प्रभार रामेश्वर लाल बरवा जिला अध्यक्ष बालू नायक किशन लाल मेघवाल जिला महासचिव अलाउद्दीन खान पठान महिला मोर्चा से प्यारी बाई मेघवाल आदि उपस्थिति रहे यह जानकारी जिला अध्यक्ष बालू नायक मोखमपुरा ने दी।