दो बाइक की भिड़ंत में अधेड़ की मौत : उदयपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम , घरेलू सामान खरीदकर बेटे के साथ जा रहा था घर

दो बाइक की भिड़ंत में अधेड़ की मौत : उदयपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम , घरेलू सामान खरीदकर बेटे के साथ जा रहा था घर
दो बाइक की भिड़ंत में अधेड़ की मौत : उदयपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम , घरेलू सामान खरीदकर बेटे के साथ जा रहा था घर

कपासन में बीती शाम जाजुओं के कुएं के पास हुए हादसे में घायल अधेड़ की आज उदयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई । जानकारी के अनुसार रविवार शाम दो बाइक की भिड़ंत में धमाणा निवासी किशनलाल ( 58 ) पुत्र भूराराम गौड़ गंभीर घायल हो गए । जिन्हें उदयपुर रेफर किया गया था । उपचार के दौरान आज किशनलाल की मौत हो गई । सोमवार को उदयपुर में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया । तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर , किशनलाल के सिर में आई चोट एएसआई सुभाष यादव ने बताया की रविवार शाम क्षेत्र के धमाणा गांव निवासी किशनलाल अपने बेटे के साथ कपासन में घरेलू सामान लेने आया था । सामान खरीदकर वह अपने साले की बुलेट बाइक से धमाना गांव जा रह था । इसी दौरान गांव देवरिया से पहले जाजुओं के कुएं के पास गांव देवरिया से तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी । जिससे किशनलाल नीचे गिर गया और उनके सिर में गंभीर चोट आई । घायल को 108 से कपासन अस्पताल लाया गया । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया । उनके परिजन उन्हें बीती रात में उदयपुर अस्पताल लेकर गए । उदयपुर अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । सोमवार सुबह सूचना मिलने पर कपासन पुलिस उदयपुर पहुंची और दोपहर बाद उदयपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया । मृतक के बेटे दिनेश ने इस मामले में रिपोर्ट दी है । किशनलाल खेती बाड़ी का काम करता था । उसके दो बेटे हैं जिनकी उम्र 28 और 25 साल है ।