जाशमा में बालूराम के खेत पर मक्की की फसल को सूअरों ने भुट्टे खा गए और फसल को आ डी डाल दी ।

जाशमा 14 सितंबर
जाशमा क्षेत्र में गाडरिया वास, जाशमा, कुंडी खेड़ा, देवड़ा का खेड़ा, कान्हा खेड़ा, बंजारों का खेड़ा ,गुजरिया खेड़ा, आदि गांव के किसानों के खेतों पर खड़ी फसल मक्का मूंगफली उड़द आदि फसलों को सूअर ने नुकसान कर दिया ग्राम जाशमा मैं बालूराम जाट के खेत पर दो एक बीघा मक्की एवं उदय राम जाट के खेत पर सूअर ने फसल को खाकर और खेत में मक्की को ऑडी डाल दी गई। क्या करें किसानों ने बताया कि मौके पर खेत को देखकर पटवारी सूअर ने मक्की खाई, उसको देखकर मुआवजा दिलाने की मांग की गई है। एवं क्षेत्र के किसानों के खेतों में फसलों का नुकसान उठाना पड़ रहा है और सूअर की निगरानी के लिए किसान रात को भी निगरानी के लिए चाहते हैं मगर अभी तक कोई फायदा नहीं मिला है।