स्वयं सेवकों ने मनाया एनएसएस का स्थापना दिवस

स्वयं सेवकों ने मनाया एनएसएस का स्थापना दिवस
स्वयं सेवकों ने मनाया एनएसएस का स्थापना दिवस

"विद्यार्थी जीवन में सेवा की भावना ही भारत को विश्व गुरु बना सकती है।

शिक्षा विद्यार्थियों के जीवन को समाजीकरण हेतु प्रेरित करने वाली होनी चाहिए ।" उक्त कथन सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी शिवनारायण शर्मा ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कपासन में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि कहे।

कार्यक्रम में समन्वयक प्राध्यापक अश्विनी कुमार ने एनएसएस के ध्यैय वाक्य "नोट मी बट यू" का अर्थ बताते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की आगामी सत्र पर्यंत की जाने वाली गतिविधियों को रेखांकित किया। 

अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र चाष्टा ने प्रत्येक स्वयं सेवक को 2 वृक्ष लगाकर उसे बढ़ा करने की तथा राष्ट्रीय संपदा के सुरक्षा की अपील की। सह समन्वयक प्राध्यापक गोपाल लाल जोशी ने स्वयं सेवकों को वर्तमान में चल रही गौवंश की महामारी में प्रत्येक गांव में हर संभव मदद करने की शपथ दिलाई। इस दौरान कई स्वयं सेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्राध्यापक सुमेर सिंह, आयुष बारेगामा व सभी स्टाफ सदस्य व 100 स्वयं सेवक उपस्थित रहे।