कपासन में आयोजित ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक वालीबॉल महिला में बनाकिया कलां वर्सेस निंबाहेड़ा के बीच फाइनल मैच खेला गया
कपासन में आयोजित ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक वालीबॉल महिला में बनाकिया कलां वर्सेस निंबाहेड़ा के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें बनाकिया कलां उप विजेता रही। कबड्डी में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल बनाकिया कलां 42-32 से हथियाना को हराया टीम प्रभारी रामेश्वर लाल अहीर कप्तान संजय सुखवाल के नेतृत्व में खिलाड़ी नारायण अहीर राकेश गाडरी नारायण अहीर राहुल सुखवाल विकास अहीर राजू लोहार राधेश्याम अहीर सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई ओर शूटिंग वॉलीबॉल मे स्वामी विवेकानंद युवा मंडल बनाकिया कलां वर्सेस सुरपुर जिस मे बनाकिया कलां ने सुरपुर को 15-0,15-7 से हराया वालीबॉल टीम प्रभारी कैलाश जी जाट कप्तान कालू जी स्वर्णकार और खिलाड़ी रामेश्वर लाल अहीर गोविंद अहीर राहुल कुमार काबरा दीपक कुमार काबरा सौरभ स्वर्णकार शुभम स्वर्णकार देवीलाल कुमावत सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाईसरपंच कालूराम जी अहीर बद्रीलाल जी अहीर किशन जी शर्मा मुरलीधर जी काबरा भेरुलाल जी अहीर जगदीश जी सोनी कमलेश जी सोनी और अन्य ग्रामवासी बनाकिया कलां ने टीम का उत्साह वर्धन किया