कपासन के लोगों की बढ़ी चिंता : राजेश्वर तालाब नहीं भरने से बढ़ सकता है पेयजल संकट , मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

कपासन के लोगों की बढ़ी चिंता : राजेश्वर तालाब नहीं भरने से बढ़ सकता है पेयजल संकट , मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

कपासन कस्बे के राजेश्वर सरोवर तालाब में फीडर से पानी नहीं आने और उसके खाली पड़े रहने पेयजल की आने वाली समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । जिसके चलते तालाब में पानी की आवक की व्यवस्था करने की मांग की । इस दौरान कस्बे के स्वयं सेवी संस्थाओं , किसानों सहित आमजन ने व्यापार मंडल के बैनर तले आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि कस्बे की पेयजल आपूर्ति राजेश्वर सरोवर तालाब पर निर्भर हैं और बीते सालों में तालाब में पानी की आवक नहीं होने से यहां से जलापूर्ति की जा रही है । तालाब में पानी को भरने के लिए राजसमंद जिले के गांव सिंदेसर के पास से बनास नदी से फीडर बनी हुई हैं । जिससे कपासन , धमाणा , भूपालसागर तालाब में पानी पहुंचता है लेकिन गत कुछ वर्षो से उक्त सिंदेसर क्षेत्र में कुछ व्यक्ति फीडर में पत्थर डालकर बाधा उत्पन्न करते हैं और फीडर को डेमेज कर रहें हैं । जिस कारण पानी तालाबों तक नहीं पहुंच पाता है और तलाब नहीं भर पा रहे हैं ।

मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी इस दौरान ज्ञापन देने वालों ने बताया कि इस साल भी कपासन का मुख्य पेयजल स्त्रोत राजेश्वर तालाब अभी भी खाली पड़ा हुआ है । जिससे कस्बेवासियो को आगामी दिनो में पेयजल समस्या का सामना करना पड़ेगा । इसलिए इससे राहत पहुचाने के लिए बनास का पानी कपासन तालाब में लाना आवश्यक है । ज्ञापन में बताया कि इस संबंध में 15 दिन पहले राजसमन्द के प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना और राजसमन्द कलेक्टर को भी अवगत करवाया गया । ज्ञापन में बनास नदी से फीडर में पानी की आवक सुचारू करवाने और मातृकुंडिया बांध से भी पानी लाने की व्यवस्था करवाने का आग्रह किया गया । साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी । कई लोग रहे मौजूद इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष कोमल बारेगामा , गांव पटेल छगन लाल जाट , पूर्व पार्षद हाजी अब्दुल रहमान मंसुरी , माणाक चौहान , महात्मा गांधी दर्शन समिति के संयोजन शंकर लाल प्रजापत , महेश्वरी समाज के युवा अध्यक्ष दीनबन्धु सोमानी , भारत विकास परिषद के सदस्य भगवती लाल सौमानी , सुनील सौमानी भावेश झंवर , विकास बारेगामा , कैलाश लढा , मनीष सोनी पराग चण्डालिया , कान्हा सौमानी , गुड्डुखॉ , सहित कई लोग मौजूद थे ।