बाइक की टक्कर से 8 साल की बच्ची की मौत : शौच के लिए गई थी बालिका , शराब के नशे में बाइक सवार ने ले ली जान

भदेसर क्षेत्र में बाइक की टक्कर से एक 8 साल की बालिका की मौत हो गई । घटना शनिवार रात की है । बालिका घर के बाहर शौच पर जा रही थी । घटना के बाद बाइक सवार मौके से भाग निकला । बालिका के पिता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया । वहीं , परिवार जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे है । ASI गोविंदसिंह चौहान ने बताया कि आसावरा माता गांव में रहने वाली 8 साल की विद्या रात को अपने घर के बाहर शौच के लिए गई हुई थी । इसी दौरान भदेसर की ओर से झरेलिया निवासी दिनेश पुत्र गोटू लाल गायरी शराब के नशे में तेज रफ्तार से बाइक चलाता हुआ आया और सामने बैठी विद्या को टक्कर मार दी । बाइक की टक्कर से विद्या बुरी तरह घायल हो गई । टक्कर मारते ही शराबी आरोपी खुद नीचे गिर गया । वहीं , काफी देर तक बच्ची के घायल पड़े रहने की जानकारी किसी को नहीं हुई । जब आसपास के लोग आए तो पता चला कि विद्या घायल पड़ी हुई है । लोगों ने विद्या के परिवारजनों को भी इस बात की सूचना दी । उसके बाद परिवार जन विद्या को तुरंत भदेसर हॉस्पिटल लेकर गए , जहां से उसे चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया । लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया । शव का रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया ।
दोस्तों ने की मदद , भागा आरोपी परिवार के ही गिरधारी लाल सुथार ने बताया कि घटना के बाद बाइक चालक दिनेश खुद भी बाइक से नीचे गिर गया और घायल हो गया । शराब के नशे में होने के कारण वो खुद उठ नहीं पाया । उसने अपने दोस्तों को मौके पर बुला लिया । जिसके बाद उसके दोस्त मौके पर आए और दिनेश को हॉस्पिटल लेकर गए । आसपास के लोग भी मौके पर आ गए थे । ग्रामीणों का कहना है कि दिनेश के दोस्त बच्ची को वहीं छोड़ कर चले गए । वहीं , कुछ ग्रामीण विद्या के परिवारजनों का इंतजार करने लगे जबकि कुछ ग्रामीण दिनेश का पीछा करते हुए हॉस्पिटल पहुंचे । जहां उनको आरोपी का नाम पता चला।मृतका विद्या के पिता शौकीन पुत्र भैरूलाल सुथार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया । ने