ट्रॉली चोरी का आरोपी और खरीददार गिरफ्तार : दोस्त ने तीन हजार रुपए का दिया था लालच , एक आरोपी फरार

चित्तौड़गढ़ के शंभूपुरा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी और खरीददार को गिरफ्तार कर लिया है । मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है । पुलिस ने चोरी की दो ट्रैक्टर - ट्रॉली को बरामद किया है । थानाधिकारी नेतराम ने बताया कि दो दिन पहले अज्ञात चोरों ने बिलोदा गांव में बाड़े में खड़ी दो ट्रॉली को चुरा लिया था । इसकी रिपोर्ट बिलोदा निवासी विनोद पुत्र किशन लाल जाट ने दी थी । रिपोर्ट में बताया कि उसने यह ट्रॉली अपने नाना से बाड़े में खड़ी कर रखी थी । पुलिस ने मामला दर्ज कर एक टीम का गठन किया और इस चोरी के बारे में पता लगाया । टीम ने एक आरोपी जालमपुरा निवासी मनीष पुत्र रतन लाल सालवी को शंभूपुरा थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया । दूसरा मुख्य आरोपी फरार हो गया ।
चोरी की दो ट्रॉली बरामद पूछताछ में मनीष ने बताया कि उसने साडास निवासी श्रवण पुत्र गोपाल बंजारा को ट्रॉली बेची थी । जिस पर पुलिस ने श्रवण को भी गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ के दौरान आरोपी मनीष ने बताया कि उसका एक अन्य दोस्त भंडारिया निवासी श्रवण पुत्र नारायण गाडरी के कहने पर ही उसने ट्रॉली चुराई थी । श्रवण ने मनुष्य को लालच दिया था कि एक ट्रॉली चुराने पर उसे 3 हजार रुपए दिया जाएगा । पुलिस श्रवण की तलाश में जुट गई है । पुलिस ने दोनों ट्रॉली बरामद भी कर ली । इस कार्रवाई में शंभूपुरा थानाधिकारी नेतराम , अनुसंधान अधिकारी एएसआई बलवन्त सिंह , हेड कॉन्स्टेबल सकेन्द्र सिंह , महावीर कुमार , कॉन्स्टेबल नानूलाल , मुकेश कुमार दिनेश कुमार , लोकेश कुमार की टीम शामिल रही ।