महर्षि दधीचि ऋषि जयंती महोत्सव : सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन , आज निकाली जाएगी शोभायात्रा

महर्षि दधीचि ऋषि जयंती महोत्सव : सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन , आज निकाली जाएगी शोभायात्रा
महर्षि दधीचि ऋषि जयंती महोत्सव : सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन , आज निकाली जाएगी शोभायात्रा

कपासन में महर्षि दधीचि ऋषि जयंती महोत्सव पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित हुई । रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता में महिलाओं और युवतियों ने अपना हुनर दिखाया । स्थानीय दाधीच ब्राह्मण समाज और युवा परिषद के द्वारा दधीचि जयंती सात दिवसीय महोत्सव के रूप में मनाई जा रही हैं । जिसके अंतर्गत दाधीच युवा परिषद की ओर से शनिवार को महिलाओं के लिए रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई । साथ ही सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ । कुलदीप त्रिपाठी ने बताया कि समाज के पंचायत भवन में आयोजित प्रतियोगिता में महिलाओं युवतियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम चंचल शर्मा और रंगोली प्रतियोगिता में वृतिक त्रिपाठी विजेता रही । सांस्कृतिक संध्या में समाज की महिला मंडल और बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । जिसमें आकर्षक डांस , गीत आदि प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन रहा ।

आज निकलेगी शोभायात्रा महर्षि दधीचि ऋषि जयंती के अवसर पर कस्बे में आज दोपहर 3 बजे गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी । दाधीच पंचायत भवन में धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ हवन के बाद महिलाओं और बच्चों के लिए चेयर रेस रखी गई । महा सभा और परितिषिक वितरण समारोह आयोजित होगा ।