टाण्डा श्याम देवस्थान पर गवरी देखने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

भूपालसागर । उपखण्ड क्षेत्र के टाण्डा गांव में शनिवार को गवरी का आयोजन किया गया । गवरी के मुख्य किरदारों एवं कलाकारों ने दिनभर ग्रामीणों को आनंदपाश में बांधे रखा । इस दौरान गवरी नृत्य के मुख्य खेल मीणा - बंजारा , हटिया - दाढ़मां , कालका माता , कान्हा - गुजरी , हटीया - दाणी , चोर - बाणिया , देवी - अंबा , कंजर , खेतुड़ी व बादशाह की सवारी जैसे कई खेल मुख्य आकर्षण रहे । पूरे दिनभर विभिन्न खेलो में विभिन्न किरदारों के साथ हास्य व्यंग्य से समा बांधने में सफल रहे । मंदिर पुजारी देवीलाल गुर्जर ने बताया कि गवरी का खेल परम्परागत हर वर्ष यहां आयोजित किया जाता है । इस बार भी ग्रामीणों का साथ और सहयोग मिला और खेल के दौरान ग्रामीणों में उत्साह दिखा । 12:06 pm