*बसपा का जयपुर में पुलिस कमिशरेट से राजभवन तक पैदल मार्च।*

रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास
(1) चित्तौड़गढ़ से जयपुर पहुचे सेकड़ो कार्यकर्ता_ (2) *पूजा भील के न्याय की मांग की चिंगारी पहुँची जयपुर राजभवन*
20 अप्रेल 2023
बालू नायक मोखमपुरा
बसपा जिलाध्यक्ष चित्तौड़गढ़
*चित्तौड़गढ़*,,, बहुजन समाज पार्टी राजस्थान के बेंनर तले 20 अप्रेल गुरुवार को दलितों कमज़ोर वर्ग व मासूमो के उपर हो रहे अत्याचार को लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सेकड़ो की संख्या में जयपुर पहुँचे जिसमे चित्तौड़गढ़ से प्रदेश महासचिव एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल के नेतृत्व में पूरे चित्तौड़ जिले व संभाग के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पहुँचे ओर पुलिस कमिशनरेट से हजारों की संख्या में पैदल मार्च करते हुए राजभवन पहुचे जहाँ पूरे प्रदेश के लगभग पांच हजार कार्यकर्ता ने राजभवन का गेराव किया जिसमे मुख्यप्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद रामजी गौतम प्रदेश प्रभारी सुरेश आर्य राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा , चित्तौड़गढ़,उदयपुर , राजसमंद , प्रतापगढ़ समेत सेकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता जयपुर पहुचे जिसमे चित्तौड़गढ़ से जिला प्रभारी राधेश्याम मेघवाल जिला अध्यक्ष बालू जागेटिया रामेश्वर बेरवा, कालू बावरी, मलखान सिंह, श्याम जी जाट, प्रतापगढ़ से जिला प्रभारी पुरुषोत्तम बौद्ध,जिला अध्यक्ष भगवती लाल रेगर चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़ समेत कार्यकर्ता पहुचे *मावली क्षेत्र में हुई जघन्य हत्या को लेकर रखी बात*
मावली क्षेत्र में हुई मासूम की दर्दनाक हत्या को लेकर चितौड़ के पदाधिकारी महामहिम राज्यपाल के समक्ष अपनी बात जिसमे उसके परिवार को 50 लाख आर्थिक सहयोग ओर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।