खाप पंचायत पर पैसे हड़पने की शिकायत को लेकर दिया ज्ञापन
चित्तौड़गढ़ 20 अप्रेल। जिला चित्तौड़गढ के लाल जी का खेडा की नरायणी देवी गुर्जर की भूमि के आये पैसों को हड़पने के लिये गाँव लाल जी का खेड़ा के मुकेश गुर्जर, लाला गुर्जर, लादुलाल गुर्जर, दशरथ गुर्जर व गिरीराज गुर्जर द्वारा खाप पंचायत बिठा कर पैसा हड़पना चाहते है
खाप पंचायत पर पैसे हड़पने की शिकायत को लेकर दिया गया आवास
ब्यूरो प्रमुख एम के जोशी चित्तचौरगढ़
चित्तौड़गढ़ 20 अप्रैल। जिला चित्तचौरगढ के लाल जी का खेड़ा की नारायणी देवी गुर्जर की भूमि के आय मो को हड़पने के लिए गांव लाल जी का खेता के मुकेश गुर्जर, लाला गुर्जर, लादुलाल गुर्जर, दशरथ गुर्जर व गिरीराज गुर्जर द्वारा खाप पंचायत बिठा कर पैसा हड़पना चाहते हैं
इसी कारण नारायणी देवी के पति के भोलेपन का लाभ उठाएं कर नारायणी देवी के साथ प्रभावित करवा कर गांव लाल जी का खेड़ा से निकाल दी गई संबंध में नारायणी देवी ने दिनांक 11.04.2023 को पुलिस अधिक्षक को कानूनी कार्यवाही करने का प्रार्थना पत्र दिया जिस पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होने पर दिनांक 20.04.2023 को पुनः कानूनी कार्यवाही करने का प्रार्थना पत्र दिया। दिनांक 20.04.2023 को मुल्जिमानो ने गांव लाल जी का खेड़ा में सुबह 11:00 बजे नारायणी देवी द्वारा राशन लेने लेने के लिए मुल्जिमानो ने रास्ता रोका कर जान से मारने की धमकी दी व लज्जा भंग की। मुल्जिमानो ने नारणी देवी को यह कहा कि गांव में मत आना नहीं तो जान से मारेंगे इस प्रकार महिला ने सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई।
नाराणी देवी