ABVP की SFD गतिविधि के अंतर्गत पर्यावरण के पंच तत्वों के संरक्षण का होगा अभियान
चित्तौड़गढ़।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की SFD गतिविधि स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट की मासिक बैठक चित्तौड़ शहर स्थित विशाल अकेडमी में संपन हुई।

ABVP की SFD गतिविधि के अंतर्गत पर्यावरण के पंच तत्वों के संरक्षण का होगा अभियान
चित्तौड़गढ़।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की SFD गतिविधि स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट की मासिक बैठक चित्तौड़ शहर स्थित विशाल अकेडमी में संपन हुई।
बैठक में SFD नगर सहसंयोजक शशिकांत प्रजापत ने बताया कि पिछले माह के कार्यक्रम कि समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों कि योजना बैठक सम्पन्न हुई । प्रांत SFD प्रमुख ने बताया कि SFD जल, जंगल ,जमीन, जन, जानवर के संरक्षण व विकास के लिए कार्य करती है। आगामी माह में SFD पौधारोपण, गौ सेवा, जल स्रोतों की सफाई ,पक्षी घर वितरण सहित कार्यशाला, समूह चर्चा, सर्वे जैसी विभिन्न गतिविधियां नगर व जिले में करेगी। प्रांत SFS सहसंयोजक अर्पित वैष्णव के नेतृत्व में पूर्व मे चित्तौड़गढ़ की ग़ंभीरी नदी के संबंध में जिला प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया किंतु सैकड़ो मछलियों के मरने पर फेली बदबु के बाद नगर परिषद ने लीपा पोती कर दी यहाँ के जन प्रतिनिधि भी इस बारे मे आँखे मूंद कर बैठे है। बैठक में विशेष रूप से विभाग संगठन मंत्री सीताराम केसरी व जिला सयोजक कमल प्रजापत उपस्थित रहे l
इस दौरान बैठक में लोकेंद्र सिंह राजावत ,रोहित वैष्णव , आशुतोष जोशी, निखिल जोशी, अनिकेत जोशी,निरंजन धोबी, मोहित राज पटवा, अमन लोट, निखिल कुमावत, आकाश कसेरा एवं राजेश जैन सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।