नरेगा योजना एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक आयोजिकरें। अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
चित्तौड़गढ़ 15 मई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग तथा नरेगा योजना की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला परिषद के ग्रामीण विकास अधिकरण सभागार में जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

नरेगा योजना एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक आयोजिकरें।
अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
चित्तौड़गढ़ 15 मई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग तथा नरेगा योजना की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला परिषद के ग्रामीण विकास अधिकरण सभागार में जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने सभी विकास अधिकारियों से प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा ने पीपीटी के माध्यम से पंचायती राज विभाग की विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह आवश्यक तैयारी के साथ बैठक में आए। उन्होंने बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, मगरा क्षेत्र विकास योजना, जनभागीदारी योजना, माडा योजना, पंचायती राज विभाग की योजनाएं, आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम तथा अन्नपूर्णा रसोई के कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने
पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों से कहा कि कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करें एवं किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करें।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, समस्त विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, सहायक कार्यक्रम अधिकारी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक सहित संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।