अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस की आप सभी पत्रकार साथियों को हार्दिक शुभकामनाएँ

चित्तौड़गढ़ ! दुखद परंतु सच,पत्रकारिता कितना जोखिम भरा काम है,खुद पत्रकार हूँ , इस लिए इस दर्द से वाकिफ हूँ, पत्रकार खुद सबसे बड़ी खबर है, लेकिन दुनिया उसके दर्द से बेखबर है, वो किसी अख़बार की सुर्खियां नहीं बनता, वो दूसरों को सुर्ख़ियों में लाता है, खुद भूखा रहता है

अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस की आप सभी पत्रकार साथियों को हार्दिक शुभकामनाएँ

अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस की आप सभी पत्रकार साथियों को हार्दिक शुभकामनाएँ

चित्तौड़गढ़ ! दुखद परंतु सच,पत्रकारिता कितना जोखिम भरा काम है,खुद पत्रकार हूँ , इस लिए इस दर्द से वाकिफ हूँ, पत्रकार खुद सबसे बड़ी खबर है, लेकिन दुनिया उसके दर्द से बेखबर है, वो किसी अख़बार की सुर्खियां नहीं बनता, वो दूसरों को सुर्ख़ियों में लाता है, खुद भूखा रहता है,

भूखे के लिए खबर लिखता है, खुद दुखों में रहता है, हर दुखी को खबर में जगह देता है, खुद प्यासा है, हर प्यासे का सहारा है, हर घटना पे सबसे पहले जाता है, हर दंगे में खुद को घुटता पाता है, खुद कोई बयां दे नहीं पाता, दूसरों के बयानों को दिखाता है, खुद सवाल उठाता है, कइयों को कटघरे में लाता है, और खुद को एक वक़्त पर, स्वयं कटघरे में खड़ा पाता है, कोई बैंक कोई सरकार उसे लोन नहीं देती, तमाम उम्र एक मोटर साइकिल के सहारे बिताता है, बीवी बच्चों माँ बाप को कहीं घुमा नहीं पाता है, मॉल के महंगे कपडे और रेस्टोरेंट में जाने से कतराता है, किसी ब्रांडेड शर्ट और जीन्स के दामों के बराबर, पूरे महीने की तनख्वाह पाता है, पूरा दिन खबर की तलाश में बिताता है, शाम को जब होता है परिवार संग बिताने का समय, तो वो मुस्तैदी से दफ्तर पहुँच जाता है, दिन भर तलाश की गयी खबर को, और धारदार बनाता है।*
✍जय हिंद जय भारत

निहाल दैनिक समाचार पत्र ब्यूरो चीफ चित्तौड़गढ़,पंडित मुकेश कुमार