लोकसभा आम चुनाव-2024 अंगुली पर वोट की स्याही दिखाने पर मिलेंगे विशेष ऑफर व छूट व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक में निर्णय
चित्तौड़गढ़ 24 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव-2024 के मध्यनजर आगामी 26 अप्रैल, 2024 मतदान दिवस पर मतदाताओं के प्रेरित कर शत् प्रतिशत् मतदान कराये जाने के क्रम में उपखंड अधिकारी बीनू देवल ने व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। बैठक में व्यापारिक संगठनों द्वारा मतदान करने वाले मतदाताओं को अंगुली पर वोट डालने की स्याही का निशान दिखाने पर दिनांक 27 अप्रैल, शनिवार तक विशेष ऑफर व छूट दिये जाने की सहमति प्रकट की गई।

लोकसभा आम चुनाव-2024
अंगुली पर वोट की स्याही दिखाने पर मिलेंगे विशेष ऑफर व छूट
व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक में निर्णय
चित्तौड़गढ़ 24 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव-2024 के मध्यनजर आगामी 26 अप्रैल, 2024 मतदान दिवस पर मतदाताओं के प्रेरित कर शत् प्रतिशत् मतदान कराये जाने के क्रम में उपखंड अधिकारी बीनू देवल ने व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। बैठक में व्यापारिक संगठनों द्वारा मतदान करने वाले मतदाताओं को अंगुली पर वोट डालने की स्याही का निशान दिखाने पर दिनांक 27 अप्रैल, शनिवार तक विशेष ऑफर व छूट दिये जाने की सहमति प्रकट की गई।
बैठक में केमिस्ट एसोसिएशन ने विशेष छूट व सेनीटाइजर देने, मुक्त सिनेमा ने मतदान दिवस से तीन दिन तक 59 रुपए में कोंबो व 150 रुपए का मूवी टिकट 110 रुपए में एवं मॉल में पार्किंग निशुल्क किया है, चंद्रलोक सिनेमा ने मूवी टिकट पर 10% छूट, जिला व्यापार संगठन ने 1%, सेन सोरकार वेलफेयर सोसाइटी ने 5%, विजय ट्रेडर्स ने 1%, श्रीजी कलेक्शन ने 5%, दी अटायर ने 5%, स्वस्तिक सेल्स ने 500 रुपए की खरीद पर एलईडी बल्ब, विकास ड्राई फ्रूट ने 2%, अमर गारमेंट ने 10% + 10%, जेपी फर्नीचर ने प्रत्येक खरीददारी पर गारंटीड गिफ्ट, कपूर गिफ्ट ने प्रत्येक खरीददारी पर गारंटीड गिफ्ट, सनराइज होम डेकोर ने 5%, शंकर रेडीमेड ने 20% तथा लोकेश परिधर ने प्रत्येक खरीद पर 10% छूट देने पर सहमति
दी है।