क्षत्रिय कुमावत समाज का द्वितीय तुलसी विवाह एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न नव विवाहित दंपतियों को आशीर्वाद देने पहुंचे भाजपा नेता
चित्तौड़गढ़/निम्बाहेड़ा। क्षत्रिय कुमावत समाज 35 गांव चोखला पंचो द्वारा निंबाहेड़ा में चैत्र सूदी पूर्णिमा मंगलवार को द्वितीय तुलसी विवाह एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया।

क्षत्रिय कुमावत समाज का द्वितीय तुलसी विवाह एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न नव विवाहित दंपतियों को आशीर्वाद देने पहुंचे भाजपा नेता
चित्तौड़गढ़/निम्बाहेड़ा। क्षत्रिय कुमावत समाज 35 गांव चोखला पंचो द्वारा निंबाहेड़ा में चैत्र सूदी पूर्णिमा मंगलवार को द्वितीय तुलसी विवाह एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया।
निंबाहेड़ा के दशहरा मैदान पर आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़ों ने वैवाहिक सूत्र में बंध कर अपने नवजीवन की शुरुआत की। इस अवसर पर पूर्व स्वायत शासन मंत्री एवं निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी की ओर से पूर्व विधायक अशोक नवलखा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी ने नव दंपतियों को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। भाजपा नेताओं के सामूहिक विवाह सम्मेलन में पधारने पर क्षत्रिय कुमावत समाज के पदाधिकारी द्वारा उपरना ओढाकर एवं मेवाड़ी परंपरा के अनुसार साफा पहनकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, नगर मंडल महामंत्री देवकरण समदानी, नगर उपाध्यक्ष नरेश आमेटा, पूर्व पार्षद गोपाल कुमावत, संजय सिंघवी, संजय शर्मा सहित भाजपा नेता मौजूद रहे।