ब्लॉक स्तरीय महिला मतदाता जागरुकता फागोत्सव रैली का आयोजन
चित्तौड़गढ़ 3 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन के निर्देशानुसार सहायक निर्वाचन अधिकारी निम्बाहेडा़ (एसडीएम) विकास पंचोली की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय महिला मतदाता जागरुकता फागोत्सव रैली का भव्य आयोजन हुआ।
ब्लॉक स्तरीय महिला मतदाता जागरुकता फागोत्सव रैली का आयोजन
चित्तौड़गढ़ 3 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन के निर्देशानुसार सहायक निर्वाचन अधिकारी निम्बाहेडा़ (एसडीएम) विकास पंचोली की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय महिला मतदाता जागरुकता फागोत्सव रैली का भव्य आयोजन हुआ।
प्रगति प्रसार अधिकारी मनराज मीणा ने बताया कि रैली को उपखण्ड कार्यालय से उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने हरी झंडी बताकर रवाना किया। रैली उपखण्ड कार्यालय से बैण्ड बाजों के साथ मुख्य सड़क मार्ग से नेहरु पार्क,मण्डी चौराहा होती हुई परशुराम सर्कल बस स्टेंड पहुंची। ब्लॉक निम्बाहेडा़ के समस्त विभागों के महिला अधिकारी एवं महिला कार्मिक फाल्गुनियां अथवा लाल ,सफेद रंग ड्रेस कोड के साथ मतदान करने जायेंगे गीत गाते हुएं, स्वीप से सम्बंधित नारे लगाते हुएं,अबीर गुलाल व पुष्प वर्षा करते हुएं रैली दर्शकों के लिएं आकर्षण का केंद्र बनी रही।
रैली के दौरान जिला स्वीप समन्वयक एसीईओ राकेश पुरोहित ने मण्डी चौराहा पर मतदाता जागरुकता को लेकर महिला श्रंखला बनाकर हो जाओ तैयार साथियों ,मतदान के लिएं गीत प्रस्तुत करते हुएं शत् प्रतिशत मतदान करने की अपील की। परशुराम सर्कल पर रैली संगोष्ठी/समारोह में परिवर्तित हो गई। सीबीईओ नीतु गुप्ता ने बताया कि संगोष्ठी में स्वीप नोडल विकास अधिकारी विशाल सीपा ने आगंतुकों का शब्दाक्षरों द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने लघु नाटिका तथा राजू भाट ने कठपुतली के खेल द्वारा मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
रैली में चित्तौड़गढ़ से स्वीप टीम के सहायक प्रभारी महेंद्र सिंह मेहता, चित्तौड़गढ़ के विकास अधिकारी एवं स्वीप सहायक प्रभारी अभिषेक शर्मा, , नगरपालिका निम्बाहेडा़ ईओ अभिषेक शर्मा, सीडीपीओ दिलीपसिंह राठौड़, सीबीईओ नीतु गुप्ता, प्रधानाचार्य अनिल कुमार सोमानी प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मूंदड़ा नायब तहसीलदार दिव्येश कांत परमार आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक मधु जैन ट्रैफिक एवं कानून व्यवस्था के रुप में बद्रीलाल राव पुलिस उपअधीक्षक सहित राजीविका आंगनबाड़ी पंचायती राज शिक्षा विभाग पशुपालन विभाग चिकित्सा विभाग एवं शहरी क्षेत्र के राजकीय विद्यालय से विद्यार्थी उपस्थित रहे । महिला मतदाता जागरूकता फागोत्सव रैली स्वीप नोडल विकास अधिकारी विशाल सीपा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। अंत में आभार उपखंड अधिकारी विकास पंचोली
ने किया।