मौत की छलांग ,रील बनाना पड़ा महंगा
चित्तौड़गढ़ | खरगोन के गोगांवा थाना क्षेत्र के इंदिरा सागर नहर के पिपरी डेम में गोगावा निवासी युवक ने वीडियो रील बनाने के लिए छलांग लगाई। नहर में पानी के बहाव और भंवर में फंस जाने से वह डूबकर मर गया।
मौत की छलांग ,रील बनाना पड़ा महंगा
चित्तौड़गढ़ | खरगोन के गोगांवा थाना क्षेत्र के इंदिरा सागर नहर के पिपरी डेम में गोगावा निवासी युवक ने वीडियो रील बनाने के लिए छलांग लगाई। नहर में पानी के बहाव और भंवर में फंस जाने से वह डूबकर मर गया।
उस समय उसका साथी वीडियो बना रहा था इसलिए मौत का यह दृश्य वीडियो में कैद हो गया। युवक का नाम गणेश गायकवाड निवासी गोगावां बताया जा रहा है। गणेश अच्छा तैराक था लेकिन फिर भी पानी से दुस्साहस करना उसकी जान ले गया। हम सभी युवाओं से निवेदन करते है कि रील बनाने केलिए इतने उन्मादी न हो जाए की आपकी जान पर बन आए।