पहुना में धार्मिक जुलूस पर पथराव के दौरान गर्माया माहौल, उपचार के दौरान मौत, पुलिस ने संभाला मोर्चा

चितोडगढ़। राशमी। थाना क्षेत्र में आने वाले पहुना में हर दशमी पर निकाले जाने वाले धार्मिक जुलूस के दौरान मंगलवार रात को समुदाय विशेष के युवकों द्वारा पथराव करने से माहौल गर्मा गया। पथराव में एक दर्जन लोगों के चोटिल होने की बात सामने आई है। घायलों को उपचार के लिए भीलवाड़ा ले जाया गया था।

पहुना में धार्मिक जुलूस पर पथराव के दौरान गर्माया माहौल, उपचार के दौरान मौत, पुलिस ने संभाला मोर्चा

पहुना में धार्मिक जुलूस पर पथराव के दौरान गर्माया माहौल, उपचार के दौरान मौत, पुलिस ने संभाला मोर्चा

चितोडगढ़। राशमी। थाना क्षेत्र में आने वाले पहुना में हर दशमी पर निकाले जाने वाले धार्मिक जुलूस के दौरान मंगलवार रात को समुदाय विशेष के युवकों द्वारा पथराव करने से माहौल गर्मा गया। पथराव में एक दर्जन लोगों के चोटिल होने की बात सामने आई है। घायलों को उपचार के लिए भीलवाड़ा ले जाया गया था।

सूत्रों ने बताया कि पथराव में घायल श्यामलाल छिपा की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। वहीं इसके हार्ट अटैक से मौत होने की बात भी कही जा रही है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा। वहीं श्यामलाल की मौत की जानकारी मिली तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। जानकारी के अनुसार धार्मिक जुलूस बीती रात को समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल पास पहुंचा तो समुदाय विशेष के लोग आपत्ति जताते हुए गाली गलौच करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। साथ ही इनकी और से पथराव भी कर दिया। इससे पहुना में विवाद बढ़ गया। सूचना पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। थानाधिकारी

श्यामराज सिंह ने मौका स्थिति को देखते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया।

इस पर जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह रतनु सहित जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता पहुंचा। मौका स्थिति देखते हुवे बुधवार 8 बजे उदयपुर से थानाधिकारी सुबोध जांगिड़ के नेतृत्व में महाराणा प्रताप बटालियन की एक टुकड़ी भी पहुंची। प्रशासन हालत पर नजर रखे हुवे है और नियमानुसार कार्यवाही जारी है।

बुधवार देर रत तक पूरा विवरण किस प्रकार रहा पूरा घटनाक्रम यह भी जाने 

दशमी पर बेवाण के जुलूस पर पथराव से 18 जने घायल, प्रशासन ने हार्ट अटैक से युवक की मौत होना बताया पहुंना में जुलूस पर पथराव-मारपीट के बाद तनाव, 1 युवक की मौत पर विरोध-प्रदर्शन, बाजार बंद, 18 जने गिरफ्तार


प्रशासन ने धारा 144 लगाई, पुलिस जाब्ता तैनात किया


राशमी थाना क्षेत्र के पहुंना कस्बे में दशमी के उपलक्ष्य में मंगलवार रात निकले बेवाण जुलूस पर पथराव


और युवकों से मारपीट के कारण गरमाया माहौल दूसरे दिन बुधवार की भी शांत नहीं हुआ। मारपीट


और पथराव से घायल हुए 18 जनों में से 16 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस घटनाक्रम के बीच 55 वर्षीय एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। प्रशासन ने मौत हार्ट अटैक


से होना बताई, जबकि परिजनों


और ग्रामीणों ने पथराव के दौरान


तबीयत बिगड़ने का आरोप लगाते


हुए मुआवजे की मांग को लेकर


प्रदर्शन किया।


कस्बे के बाजार बंद रहे। उदयपुर से संभागीय आंयुक्त राजेन्द्र भट्ट और आईजी अजयपाल लांबा, कलेक्टर आलोक रंजन और एसपी सुधीर जोशी भी पहुंना पहुंचे। जिला मुख्यालय सहित आसपास के धानों से जाब्ता बुलाकर तैनात किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों


घायल


को खदेड़ा। रात को ही धारा 144 लागू कर दी गई। पुलिस ने मागला दर्ज कर 18 जनों को गिरफ्तार किया है।


दूसरी ओर, बुधवार रात पथराव


और इस घटनाक्रम के दौरान


तबीयत बिगड़ने पर पहुंना निवासी श्यामलाल पुत्र हीरालाल छीपा को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। इस बात को लेकर पहुंना के ग्रामीणों ने बाजार बंद रखते हुए विरोध-प्रदर्शन कर मृतक के आश्रितों को मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग शुरू कर दी। कलेक्टर आलोक रंजन और


एसपी सुधीर जोशी समेत अन्य


अधिकारियों ने समझाइश शुरू की।


कपासन विधायक अर्जुन जीनगर भी मौके पर पहुंचे। दोपहर में समझाइश के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर परिजनों ने शव लेने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया। हिंदू संगठन के धर्मेश भारती, महावीर वैष्णव, पवन जागा, महेन्द्र


रेगर, गोवर्धन वैष्णव भी पहुंना पहुंचे और प्रदर्शन किया।


जुलूस में बज रहा साउंड बंद कराने की बात पर विवाद


राशमी थाना क्षेत्र के पहुंना में मंगलवार रात हर दशमी पर उज्जैन के महाकाल के तर्ज पर बड़े मंदिर से निकलने वाले बेवाण जुलूस के बाजार में एक अन्य धर्मस्थल के पास से गुजरने के दौरान दूसरे पक्ष के कुछ युवकों ने साउंड बंद करने का हवाला देकर जुलूस पर


पथराव कर दिया। विरोध करने पर पूर्व सरपंच रतनलाल जीनगर के साथ मारपीट कर दी, जिससे उनके कान में चोट लगी। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया। इसके बाद दोनों पक्षों में पथराव हुआ। नवीन सोनी, देव प्रजापत, रघु शर्मा, विनोद शर्मा, राजू पंचोली समेत दूसरे


पक्ष के भी कुछ लोग घायल हो गए।


कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन आज


ज्ञापन देंगे पहुंना में धार्मिक जुलूस पर पथराव और मारपीट की घटना के साथ ही श्यामलाल छीपा की मौत के विरोध में हिंदू जागरण मंच गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेगा। संगठन की ओर से आह्वान किया गया कि गुरुवार सुबह 10 बजे सर्व समराज और विभिन्न हिंदू संगठन कलेक्ट्री चौराहा पर एकत्रित होंगे। मुख्यमंत्री और राज्यपाल से आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई और घटना में लिप्त आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की


घटना के बाद पहुंना के बाजार बंद एवं तैनात पुलिसकर्मी। भांग का ज्ञापन देंगे।


मौत के कारण को लेकर विरोधाभास, प्रशासन मान रहा हार्ट अटैक


घर के बाहर जमा लोग एवं मृतक श्यामलाल


पहना निवासी जनरल स्टोर व्यवसायी श्यामलाल छीपा की गौत के कारण को लेकर विरोधाभास की स्थिति सामने आई। मृतक के जीजा राधेश्याम छीपा, अन्य परिजनों और ग्रामीणों का आरोप था कि श्यामलाल छोपा पथराव और धक्का-मुक्की में घायल हो गए। वहीं कलेक्टर आलोक रंजन और एसपी जोशी ने बताया कि घटनास्थल के पास ही श्यामलाल की दुकान पास होने एवं घटना के दौरान घबराहट के कारण तबीयत खराब होने से परिजन भीलवाड़ा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। परिजनों की रिपोर्ट ली गई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है। हर पहलू से जांच की जा रही है।





• पहुंना में दो पक्षों के


विवाद के बाद क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दो गई है। बड़ी मात्रा में पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है। मामला दर्ज कर 18 उपद्रवियों को धारा 151 में गिरफ्तार किया गया। एक व्यक्ति की। मौत को लेकर परिजनों की रिपोर्ट पर जांच की जा रही है।। प्रारंभिक रूप से मौत हृदयाघात से होना


पाया गया है।


आलोक रंजन,


कलेक्टर चित्तौड़गढ़