फागोत्सव के तहत भव्य खाटू श्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन।

चितोडगढ़।भदेसर उपखंड मुख्यालय स्थित रावला चौक मे शुक्रवार रात्रि को फाग उत्सव के तहत भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।

फागोत्सव के तहत भव्य खाटू श्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन।

फागोत्सव के तहत भव्य खाटू श्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन।

चितोडगढ़।भदेसर उपखंड मुख्यालय स्थित रावला चौक मे शुक्रवार रात्रि को फाग उत्सव के तहत भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।

   इस भजन संध्या में मंदसौर से आए अजय पाटीदार एवं भीलवाड़ा से आई चंचल मालवीय के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई।

   भजन संध्या के आयोजक अंजली सोनी एवं सोनी परिवार तथा खाटू श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में इस भजन संध्या का आयोजन किया गया।

  भजन संध्या की शुरुआत गणेश वंदना से हुई तत्पश्चात भदेसर भैरवनाथ, खाटू श्याम, महादेव, बालाजी महाराज, सांवलिया सेठ आदि के भजनों की प्रस्तुति हुई इन भजनों पर भक्तगण झूम कर नाचे।

  भजन संध्या में निंबाहेड़ा से आए खाटू श्याम मित्र मंडल के द्वारा श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया।

 वहीं इस भजन संध्या में प्रभु श्री चारभुजा नाथ को भी मेहमान के रूप में आमंत्रित किया गया, जिसके तहत चारभुजा नाथ मंदिर से भगवान की बाल स्वरूप मूर्ति को बैंड बाजा के साथ पांडाल तक लाया गया कार्यक्रम के अंत में आरती की गई एवं प्रसाद वितरित किया गया।